सेना के जवानों ने ट्रेन चालकों व आरपीएफ जवानों को पीटा

पतरातू : पतरातू रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात करीब 10 बजे इलेक्शन स्पेशल ट्रेन का ठहराव हुआ. यहां ट्रेन के चालक व सहायक चालक बदलने के बाद ट्रेन को रवाना होना था. इलेक्शन ट्रेन पर सेना के जवान थे. चालक बदलने की प्रक्रिया में थोड़ी देर होने के बाद सेना के कई जवान इंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2019 1:48 AM

पतरातू : पतरातू रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात करीब 10 बजे इलेक्शन स्पेशल ट्रेन का ठहराव हुआ. यहां ट्रेन के चालक व सहायक चालक बदलने के बाद ट्रेन को रवाना होना था. इलेक्शन ट्रेन पर सेना के जवान थे. चालक बदलने की प्रक्रिया में थोड़ी देर होने के बाद सेना के कई जवान इंजन तक पहुंच गये. ट्रेन को जल्द ले जाने की बात कहने लगे.

वहां मौजूद चालकों ने उन्हें बताया कि सिग्नल नहीं मिला है. जब तक दूसरे चालक नहीं आ जाते हैं, तब ट्रेन को आगे नहीं बढ़ायी जा सकती है. इस बात पर सेना के जवान भड़क गये और चालकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी. चालक इंजन छोड़ कर भागने लगे. सेना के जवानों ने दौड़ा कर उन्हें पीटा.
स्टेशन में ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ जवान कांस्टेबल केके सिंह व अन्य जवानों ने पहुंच कर बीच-बचाव शुरू किया. किसी तरह मामले को शांत कराया. इस दौरान जवानों ने इनकी भी पिटाई कर दी. हालात बिगड़ता देख तत्काल मामले की सूचना आरपीएफ पोस्ट को दी गयी. इसके बाद एएसआइ बीएन सिंह आरपीएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

Next Article

Exit mobile version