चार महीने में एक लाख नये पानी कनेक्शन दिये जायेंगे

रांची : राज्य के पांच नगर निकायों में चार महीने में एक लाख आवासों में अतिरिक्त पेयजल कनेक्शन दिया जायेगा. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने जुडको को इससे संबंधित निर्देश दिये हैं. शुक्रवार को पेयजलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए सचिव ने राज्य के आठ नगर निकायों में पेयजलापूर्ति योजनाओं का सितंबर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2019 1:49 AM

रांची : राज्य के पांच नगर निकायों में चार महीने में एक लाख आवासों में अतिरिक्त पेयजल कनेक्शन दिया जायेगा. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने जुडको को इससे संबंधित निर्देश दिये हैं. शुक्रवार को पेयजलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए सचिव ने राज्य के आठ नगर निकायों में पेयजलापूर्ति योजनाओं का सितंबर तक शिलान्यास करा काम शुरू कराने के लिए कहा.

श्री सिंह ने जुडको के परियोजना निदेशक (तकनीकी) एसके साहू व महाप्रबंधक (पेयजलापूर्ति) एसएस सेनगुप्ता को गिरिडीह, गोड्डा, चाकुलिया, लातेहार एवं चास नगर निकाय क्षेत्र में एक लाख नये आवासों को अतिरिक्त पेयजलापूर्ति कनेक्शन से जोड़ने के लिए सितंबर तक का समय दिया.
कहा कि जुडको के अधिकारी पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के साथ तालमेल बैठा कर काम करें. उन्होंने सितंबर तक रांची फेज दो, कोडरमा, बासुकीनाथ, घनबाद फेज दो, माडा (धनबाद), हुसैनाबाद, झुमरीतिलैया, रामगढ़ व सिमडेगा नगर निकायों में शहरी पेयजलापूर्ति योजनाओं को शिलान्यास कराने के निर्देश दिये.
बैठक में रांची, धनबाद, चिरकुंडा, हजारीबाग, चतरा, मानगो, चाईबासा, पाकुड़, साहेबगंज, फुसरो, मेदिनीनगर, खूंटी, लातेहार, दुमका, सहित कई अन्य नगर निकायों की पेयजलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की गयी.
मानगो पेयजलापूर्ति योजना का डीपीआर तैयार : जुडको ने बताया कि मानगो पेयजलापूर्ति योजना का डीपीआर तैयार कराया जा रहा है. चाईबासा, गढ़वा, फुसरो, मेदिनीनगर शहरी जलापूर्ति योजना का काम भी पेयजलापूर्ति विभाग द्वारा किया जा रहा है. सचिव ने एक माह में डीपीआर तैयार कराने के निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version