राजकिशोर या सहिस बन सकते हैं मंत्री

मनोज सिंह, रांची : इस बार के लोकसभा चुनाव में झारखंड के दो विधायकों ने भी जीत दर्ज की है. इनमें गिरिडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी और सिंहभूम से गीता कोड़ा हैं. रामगढ़ के विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी पेयजल और जल संसाधन विभाग के मंत्री हैं. अब चौधरी को मंत्री और गीता को विधायक का पद छोड़ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2019 1:58 AM

मनोज सिंह, रांची : इस बार के लोकसभा चुनाव में झारखंड के दो विधायकों ने भी जीत दर्ज की है. इनमें गिरिडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी और सिंहभूम से गीता कोड़ा हैं. रामगढ़ के विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी पेयजल और जल संसाधन विभाग के मंत्री हैं. अब चौधरी को मंत्री और गीता को विधायक का पद छोड़ना होगा.

चंद्र्रप्रकाश चौधरी के दिल्ली जाने के बाद राज्य मंत्रिमंडल की खाली सीट पर आजसू के दूसरे विधायक को समायोजित किया जा सकता है. फिलवक्त आजसू के चार विधायक इस विधानसभा में थे. इसमें एक तमाड़ के विधायक विकास मुंडा पार्टी से बगावत कर चुके हैं. उनको आजसू पार्टी निष्कासित कर चुकी है.
चार में से एक लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं, अन्य दो में रामचंद्र सहिस और राजकिशोर महतो हैं. मालूम हो कि झारखंड में पहले से मंत्रिपरिषद का एक पद खाली है. यहां मुख्यमंत्री सहित कुल 12 मंत्री होने चाहिए, जबकि 11 मंत्री ही हैं. जबकि चंद्रप्रकाश चौधरी के जीतने के बाद 10 ही रह गये हैं.
छह विधायक लड़े, चार हारे
झारखंड में इस बार लोकसभा चुनाव में छह विधायक किस्मत आजमा रहे थे. इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत भी शामिल हैं. वह लोहरदगा से चुनाव लड़ रहे थे. श्री भगत भाजपा के उम्मीदवार सह मंत्री सुदर्शन भगत से हार गये. गिरिडीह से झामुमो की टिकट पर जगरनाथ महतो भी चुनाव लड़ रहे थे.
उनके सामने विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी थे. यहां से श्री चौधरी जीत गये हैं. इसके अतिरिक्त कोडरमा से माले विधायक राजकुमार यादव भी चुनावी मैदान में थे.
श्री यादव का प्रदर्शन यहां पिछले चुनाव से भी खराब रहा. यहां उनको पिछले चुनाव से करीब दो लाख मत कम मिले. श्री यादव के अलावा झाविमो की टिकट से प्रदीप यादव भी चुनावी मैदान में थे. प्रदीप यादव गोड्डा से चुनाव लड़ रहे थे. यहां उनको भाजपा के निशिकांत दुबे ने हराया है.

Next Article

Exit mobile version