अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटें भाजपा पदाधिकारी
रांची : राज्य में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के बाद नेताओं से मिलने मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे़ मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. पार्टी पदाधिकारियों के बेहतर चुनाव प्रबंधन व समन्वय की सरहाना की़ उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि कुशल प्रबंधन व समन्वय से बड़ी […]
रांची : राज्य में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के बाद नेताओं से मिलने मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे़ मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. पार्टी पदाधिकारियों के बेहतर चुनाव प्रबंधन व समन्वय की सरहाना की़ उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि कुशल प्रबंधन व समन्वय से बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है़
पूरे मन से एक-एक कार्यकर्ता लगे रहे़ मुख्यमंत्री ने आनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियाें में लग जाने को कहा़ मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि जिन विधानसभा में पार्टी का पिछड़ गयी है, उन्हें चिह्नित कर काम में लग जाये़ं पार्टी पदाधिकारियों को इन क्षेत्रों में पूरी जवाबदेही के साथ लगना होगा़ मौके पर संगठन महामंत्री धर्मपाल व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भी मौजूद थे़.
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ पुनः सरकार बनानी है़ मिशन 2019 का अगला पड़ाव विधानसभा चुनाव होगा़ महागठबंधन धराशायी हो गया है़
राज्य की जनता ने महागठबंधन को नकार दिया है़ प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को राज्य में बड़ी जीत में महती भूमिका निभाने के लिए बधाई व शुभकामना दी़ संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रबंधन के सभी विभागों से उनके अनुभव सुने़ प्रबंधन समिति के सदस्यों से सुझाव भी लिया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं प्रयासों के लिए बधाई दी़ बैठक का संचालन दीपक प्रकाश ने किया़ बैठक में राकेश प्रसाद, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा,सुबोध सिंह गुड्डू, हेमंत दास, प्रतुल शाहदेव, जेबी तुबिद, दीनदयाल वर्णवाल, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल,प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल आदि मौजूद थे.