अनवारुल के सौतेले भाइयों पर हत्या का जताया संदेह
रांची : बड़गाई निवासी अनवारुल की मौत को लेकर सदर थाना में दर्ज हत्या मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल कर ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर में चोट का निशान बताया गया है. लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण के संबंध में कोई स्पष्ट मंतव्य नहीं दिया गया है. इस […]
रांची : बड़गाई निवासी अनवारुल की मौत को लेकर सदर थाना में दर्ज हत्या मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल कर ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर में चोट का निशान बताया गया है. लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण के संबंध में कोई स्पष्ट मंतव्य नहीं दिया गया है. इस कारण हत्या के बिंदु पर रहस्य बरकरार है.
पुलिस अधिकारी इस मामले में दोबारा चिकित्सकों का मंतव्य लेने पर विचार कर रहे हैं. मृतक का बिसरा एफएसएल से जांच कराने के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं दूसरी ओर मृतक के घर से बरामद डीवीआर को पुलिस ने एफएसएल से जांच कराने का निर्णय लिया है, क्योंकि डीवीआर से घटना के दिन का फुटेज गायब है. पुलिस को आशंका है कि कहीं फुटेज को जानबूझ कर डिलीट तो नहीं कर दिया गया. शनिवार को मामले की जांच के दौरान सदर डीएसपी ने मृतक की पत्नी का बयान लिया.
बयान में उसने मृतक के हिस्से की जमीन हड़पने के लिए उसके सौतेले भाइयों पर अनावरुल की हत्या करने का संदेह व्यक्त किया है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि जब भी अनवारुल के सौतेले भाई उसके हिस्से की जमीन बेचते थे, तब उसे कम पैसा दिया करते थे.