अनवारुल के सौतेले भाइयों पर हत्या का जताया संदेह

रांची : बड़गाई निवासी अनवारुल की मौत को लेकर सदर थाना में दर्ज हत्या मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल कर ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर में चोट का निशान बताया गया है. लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण के संबंध में कोई स्पष्ट मंतव्य नहीं दिया गया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2019 12:36 AM

रांची : बड़गाई निवासी अनवारुल की मौत को लेकर सदर थाना में दर्ज हत्या मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल कर ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर में चोट का निशान बताया गया है. लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण के संबंध में कोई स्पष्ट मंतव्य नहीं दिया गया है. इस कारण हत्या के बिंदु पर रहस्य बरकरार है.

पुलिस अधिकारी इस मामले में दोबारा चिकित्सकों का मंतव्य लेने पर विचार कर रहे हैं. मृतक का बिसरा एफएसएल से जांच कराने के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं दूसरी ओर मृतक के घर से बरामद डीवीआर को पुलिस ने एफएसएल से जांच कराने का निर्णय लिया है, क्योंकि डीवीआर से घटना के दिन का फुटेज गायब है. पुलिस को आशंका है कि कहीं फुटेज को जानबूझ कर डिलीट तो नहीं कर दिया गया. शनिवार को मामले की जांच के दौरान सदर डीएसपी ने मृतक की पत्नी का बयान लिया.

बयान में उसने मृतक के हिस्से की जमीन हड़पने के लिए उसके सौतेले भाइयों पर अनावरुल की हत्या करने का संदेह व्यक्त किया है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि जब भी अनवारुल के सौतेले भाई उसके हिस्से की जमीन बेचते थे, तब उसे कम पैसा दिया करते थे.

अनावरुल की पत्नी की शिकायत पर सौतेले भाइयों पर दर्ज किया गया है मामला : उल्लेखनीय है कि मृतक के अंतिम संस्कार के बाद उसकी पत्नी ने अनावरुल की मौत पर संदेह जाहिर किया था. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर अनावरुल के सौतेले भाईयों पर हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस ने केस के अनुसंधान के दौरान 21 अप्रैल को बड़गाई स्थित कब्रिस्तान से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अनावरुल के शव को कब्रिस्तान से बाहर निकाला था.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद दोबारा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया था. पुलिस को जांच के दौरान लोगों ने यह भी जानकारी दी है कि मृत्यु के बाद मृतक का पेट फूला हुआ था. कहीं उसकी मौत जहर देकर तो नहीं की गयी थी. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. लेकिन यह मामला एफएसएल की रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version