एचइसी के एचएमबीपी में एक जून से शिफ्ट का समय बदलेगा
रांची : एचइसी के एचएमबीपी में एक जून से शिफ्ट का समय बदल जायेगा. पहला शिफ्ट प्रात: 6:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक, वहीं दूसरा यानी बी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगा. इस संबंध में एचइसी प्रबंधन एवं हटिया मजदूर यूनियन के बीच सहमति बन गयी है. प्रबंधन […]
रांची : एचइसी के एचएमबीपी में एक जून से शिफ्ट का समय बदल जायेगा. पहला शिफ्ट प्रात: 6:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक, वहीं दूसरा यानी बी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगा. इस संबंध में एचइसी प्रबंधन एवं हटिया मजदूर यूनियन के बीच सहमति बन गयी है. प्रबंधन एक-दो दिनों के अंदर आदेश जारी करेगा.
हटिया मजदूर यूनियन के महामंत्री राजेंद्र कांत महतो ने बताया कि दो चक्र की वार्ता के बाद प्रबंधन ने शिफ्ट में बदलाव करने का निर्णय लिया. वर्तमान में ए शिफ्ट सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे एवं बी शिफ्ट दिन के 2:30 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चलता है. उन्होंने कहा कि शिफ्ट में बदलाव करने से उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी. इससे उन कर्मियों को फायदा होगा, जिनका घर एचइसी आवासीय परिसर से दूर है.
रात 11:00 बजे तक शिफ्ट चलने से सड़क सुनसान हो जाता है और हमेशा कर्मियों के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. उन्होंने यूनियन की मांग को स्वीकार करने के लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया. कहा कि शिफ्ट में बदलाव के लिए यूनियन पिछले दो माह से लगातार प्रबंधन पर दबाव बना रही थी.