10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल्टी भर पानी के लिए घंटों इंतजार कर रहे लोग

रांची : गर्मी बढ़ने के साथ ही राजधानी रांची में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. भू-जलस्तर नीचे जाने के कारण घरों में लगे बोरवेल सूख गये हैं. चापाकल भी जवाब दे चुके हैं. रांची नगर निगम द्वारा जगह-जगह लगाये गये ट्यूबवेल पर भी लंबी कतारें दिख रही हैं. कई जगहों पर बाल्टी भर […]

रांची : गर्मी बढ़ने के साथ ही राजधानी रांची में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. भू-जलस्तर नीचे जाने के कारण घरों में लगे बोरवेल सूख गये हैं. चापाकल भी जवाब दे चुके हैं. रांची नगर निगम द्वारा जगह-जगह लगाये गये ट्यूबवेल पर भी लंबी कतारें दिख रही हैं. कई जगहों पर बाल्टी भर पानी के लिए लोग चिलचिलाती धूप में घंटों कतार लगाकर नगर निगम के टैंकर के आने का इंतजार करते दिख रहे हैं. जैसे ही टैंकर पहुंच रहा है, लोग टूट पड़ते हैं.

राजधानी में पेयजल संकट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अकेले हरमू हाउसिंग कॉलोनी, विद्यानगर और गंगानगर में 4000 से अधिक घरों के बोरिंग सूख गये हैं. इसके अलावा किशोरगंज, मधुकम, सरोवर नगर, पिस्का मोड़ के आसपास का इलाका, मोरहाबादी, एदलहातू, रातू रोड, नाला रोड, हिंदपीढ़ी सहित अन्य मोहल्ले में हजारों की संख्या में बोरवेल भी सूख गये हैं.
नगर निगम के ट्यूबवेल पर दबंगों का कब्जा : राजधानीवासियों की सहूलियत के लिए रांची नगर निगम ने गली-मोहल्ले में मिनी एचवाइडीटी (हाई यील्ड डाइमेंशन ट्यूबवेल) लगवाया है. लेकिन, कई जगह इन ट्यूबवेल पर भी दबंगों ने कब्जा जमा रखा है. ऐसा ही एक मामला करम चौक का सामने आया है.
यहां एक महिला कलावती देवी के घर के बाहर में मिनी एचवाइडीटी लगाया गया है. इसका स्विच कलावती देवी के घर में ही है. लोगों का आरोप है कि महिला इस ट्यूबवेल में पाइप लगाकर अपनी टंकी में पानी चढ़ा लेती है. लेकिन आमलोगों को पानी भरने नहीं देती है. लोग दिन भर बरतन लगाकर टंकी के सामने खड़ा रहते हैं. मोहल्ले के लोगों की मानें, तो महिला को स्थानीय वार्ड पार्षद का संरक्षण प्राप्त है.
अत्यधिक लोड के कारण हरमू हाइड्रेंट हुआ खराब : रात-दिन लगातार मोटर चलने के कारण नगर नगर निगम द्वारा हरमू में बनाये गये रिफिलिंग सेंटर का हाइड्रेंट खराब हो जा रहा है. वार्ड 26 के पार्षद अरुण कुमार झा की मानें, तो इस रिफिलिंग सेंटर से टैंकरों में पानी भरा जाता है.
पानी की समस्या है, तो प्रभात खबर को बतायें : आपके मोहल्ले में पानी की किल्लत है या नगर निगम के मिनी एचवाइडीटी या एचवाइडीटी पर किसी दबंग ने कब्जा कर रखा है, तो इसकी सूचना आप हमें 9431188711 नंबर पर दें.
गंभीर समस्या
हरमू में 2000 से अधिक घरों की बोरिंग सूख गयी, चापाकल भी जवाब दे गये
निगम का टैंकर देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, पानी लेने में हो जाती है मारपीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें