रांची में तीन नकाबपोश अपराधियों ने चूजा व्यवसायी से 12.5 लाख रुपये लूटे
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में 12.5 लाख रुपये की लूट हुई है. मामला खेलगांव थाना क्षेत्र का है. यहां सोमवार को बाइक पर सवार होकर आये तीन नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर 11 लोगों को अपने कब्जे में किया और रुपये लेकर भाग गये. खेलगांव पुलिस ने बताया कि सोमवार की […]
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में 12.5 लाख रुपये की लूट हुई है. मामला खेलगांव थाना क्षेत्र का है. यहां सोमवार को बाइक पर सवार होकर आये तीन नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर 11 लोगों को अपने कब्जे में किया और रुपये लेकर भाग गये.
खेलगांव पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह 10:16 बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधी शुगना फूड प्राइवेट लिमिटेड में घुसी. कंपनी में घुसते ही शाखा प्रमुख सुबोध कुमार को रिवॉल्वर सटाकर पैसे देने के लिए कहा. विरोध करने पर रिवॉल्वर की बट से उसके सिर पर हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद वहां रखे पैसे लेकर भाग गये.
कंपनी में 11 लोग काम करते हैं. सभी को बंदूक की नोंक पर अपराधियों ने अपने कब्जे में ले लिया था. पुलिस ने बताया कि शुगना फूड प्राइवेट लिमिटेड मुर्गी दाना और चूजा का व्यवसाय करती है.
पुलिस ने बताया कि बाइक सवारों में एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दो ने अपने चेहरे कपड़े से ढंक रखे थे. सुबोध कुमार ने लुटेरों का विरोध किया, तो उस पर हमला कर दिया. लुटेरों में दो के पास हथियार थे, जबकि एक के हाथ में डंडा था.
घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस सक्रिय हो गयी. टाटीसिल्वे से सिल्ली और मुरी तक वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस ने कहा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.