लालू यादव के कमरे में नहीं की गयी बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था, लाइट कटने से हालत हो गयी थी खराब

रांची : रिम्स में अव्यवस्था का क्या आलम है, इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रबंधन ने बिजली कटौती की पूर्व सूचना के बाद भी लालू प्रसाद के कमरे में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की थी. जानकारी के अनुसार रिम्स में रविवार को सुबह 5:00 से 7:30 बजे तक बिजली कटौती की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 3:10 AM

रांची : रिम्स में अव्यवस्था का क्या आलम है, इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रबंधन ने बिजली कटौती की पूर्व सूचना के बाद भी लालू प्रसाद के कमरे में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की थी. जानकारी के अनुसार रिम्स में रविवार को सुबह 5:00 से 7:30 बजे तक बिजली कटौती की पूर्व सूचना बिजली बोर्ड ने रिम्स प्रबंधन को दे दी थी.

रिम्स प्रबंधन को बताया गया था कि बिजली लाइन को दुरुस्त करना है, जिसके कारण रिम्स फीडर से बिजली ढ़ाई घंटे तक शटडाउन रहेगी. ऐसे में रिम्स अस्पताल अपने महत्वपूर्ण विभाग मेें वैकल्पिक व्यवस्था कर ले. दूसरी ओर सूचना के बाद भी लालू प्रसाद सहित रिम्स के कई विभाग में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी थी.
पेइंग वार्ड में नहीं है वैकल्पिक व्यवस्था : पेइंग वार्ड में बिजली कटने के बाद बिजली की कोई वैकल्पिक (जेनरेटर से कनेक्शन)व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण वहां परेशानी हो जाती है. लाइट कटने से लालू प्रसाद की रविवार को हालत खराब हो गयी थी.
लालू की आज होगी इसीजी और अन्य जांच
रिम्स का इलाज कर रहे यूनिट इंचार्ज प्रोफेसर डाॅ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद अभी खुद को ठीक बता रहे हैं, लेेकिन उनका इसीजी व अन्य ब्लड जांच कराना है. मंगलवार को इसीजी और खून का सैंपल जांच के लिए भेजा जायेगा. वर्तमान में बीपी व शुगर सामान्य है.
साक्षात्कार के समय भी कटी थी दो घंटे लाइन
रिम्स के सुपरस्पेशियटी विंग के लिए डॉक्टरों का साक्षात्कार 20,21 और 22 मई को पेइंग के सभागार में लिया गया. जानकारी के अनुसार उस दिन भी तीन घंटे तक बिजली कटी हुई थी, जिससे साक्षात्कार लेने आये एक्सपर्ट और अभ्यर्थियाें को परेशानी का सामना करना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version