फर्जी नंबर वाले चालक तोड़ रहे ट्रैफिक नियम

अजय दयाल, रांची : राजधानी में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनेशन (एएनपीआर) तथा रेड लाइन वाॅयलेशन डिटेक्शन (अारएलवीडी) कैमरा द्वारा एक जनवरी 2019 से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान काटा जा रहा है. राजधानी में चोरी के वाहनों में फर्जी नंबर लगा कर इन दिनों कई वाहन चल रहे हैं. फर्जी नंबर लगे वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 12:30 AM
अजय दयाल, रांची : राजधानी में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनेशन (एएनपीआर) तथा रेड लाइन वाॅयलेशन डिटेक्शन (अारएलवीडी) कैमरा द्वारा एक जनवरी 2019 से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान काटा जा रहा है. राजधानी में चोरी के वाहनों में फर्जी नंबर लगा कर इन दिनों कई वाहन चल रहे हैं.
फर्जी नंबर लगे वाहन चालक विभिन्न चौक-चौराहे पर धड़ल्ले से नियम तोड़ रहे हैं और इसका खामियाजा सही नंबर वाले वाहन चालक को भुगतना पड़ रहा है. उनके घर पर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर ई-चालान भेजा जा रहा है.
इससे कई वाहन मालिक परेशान हैं. ऐसे कई उदाहरण रांची ट्रैफिक पुलिस के पास आ चुके हैं. कुछ वाहन मालिक तो जुर्माना जमा कर दे रहे हैं, लेकिन कुछ वाहन मालिकों ने इसकी शिकायत ट्रैफिक एसपी अथवा एसएसपी से की है. इस प्रकार के कई आवेदन ट्रैफिक एसपी के नाम से उनके ऑफिस में आया है. उन आवेदनों की जांच कर फर्जी नंबर वाले वाहनों की धर-पकड़ भी शुरू कर दी गयी है़
फर्जी नंबर वाले बुलेट चालक ने तोड़ा नियम, कार मालिक के पास पहुंचा ई-चालान : 11 मार्च को फर्जी नंबर लगा कर चल रहा एक बुलेट चालक कचहरी चौक पर रेड लाइट के दौरान स्टॉप लाइन क्राॅस कर गया.
इसके तहत बुलेट (जेएच 01 बीवाई-2473) के मालिक का रजिस्ट्रेशन नंबर के अाधार पर एड्रेस निकाल कर उनके घर चालान भेजा गया, लेकिन वह नंबर बुलेट का नहीं बल्कि कार का निकला और कार मालिक के घर ई-चालान चला गया. जबकि कार चालक ने यातायात निमय का उल्लंघन भी नहीं किया था. ई-चालान आने के बाद कार चालक परेशान हो गये और इसकी जानकारी कचहरी स्थित ट्रैफिक ऑफिस को दी. बहरहाल मामले की जांच चल रही है़
इस एड्रेस पर आॅनलाइन जमा करा सकते हैं चालान: एक जून से echallan.jhpolice.gov.in पर ऑनलाइन इ-चालान जमा कराया जा सकता है़
ई-चालान पहुंच रहा सही नंबर वाले वाहन मालिकों के पास
राजधानी में चोरी के वाहनों में फर्जी नंबर लगा कर चल रहे कई चालक

Next Article

Exit mobile version