घरेलू और व्यावसायिक दरों में दो रुपये तक की कटौती
रांची : डीवीसी के बिजली टैरिफ में झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 25 पैसे से लेकर 80 पैसे प्रति यूनिट तक की कटौती की है. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दर को 4.50 रुपये प्रति यूनिट से घटा कर 4.25 रुपये कर दिया गया है. हालांकि फिक्स्ड चार्ज 43 रुपये प्रतिमाह को बढ़ा कर 75 […]
रांची : डीवीसी के बिजली टैरिफ में झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 25 पैसे से लेकर 80 पैसे प्रति यूनिट तक की कटौती की है. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दर को 4.50 रुपये प्रति यूनिट से घटा कर 4.25 रुपये कर दिया गया है. हालांकि फिक्स्ड चार्ज 43 रुपये प्रतिमाह को बढ़ा कर 75 रुपये कर दिया गया है.
गौरतलब है कि डीवीसी कमांड एरिया में लगभग 1700 घरेलू उपभोक्ता हैं. कमांड एरिया में रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद जिले आते हैं. इन इलाकाें के सारे औद्योगिक उपभोक्ताओं काे डीवीसी ही बिजली आपूर्ति करता है.
वहीं, वाणिज्यिक उपभोक्ताओं की दरों को भी पांच रुपये प्रति यूनिट से घटा कर 4.20 रुपये कर दिया गया है. इसमें लगभग 80 पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गयी है. सिंचाई, कृषि कार्य के लिए उपयोग की जा रही बिजली की दरों में दो रुपये प्रति यूनिट की कटौती हुई है.
इसकी दर पूर्व में पांच रुपये प्रति यूनिट थी, जिसे तीन रुपये कर दी गयी है. फिक्स्ड चार्ज 20 रुपये प्रति एचपी प्रति माह को बढ़ा कर 30 रुपये कर दिया गया है. डोमेस्टिक एचटी श्रेणी के उपभोक्ताओं की दर को चार रुपये से 3.80 रुपये प्रति केवीएएच कर दिया गया है. वहीं, औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं की दर अब 2.95 रुपये प्रति केवीएएच किया गया है. फिक्स्ड चार्ज भी 380 रुपये प्रति केवीए प्रति माह था, जिसे बढ़ा कर 600 रुपये कर दिया गया है. यह दर एक जून 2019 से प्रभावी होगी.
क्या लिखा है आयोग ने : आयोग ने टैरिफ जारी करते हुए लिखा है कि डीवीसी द्वारा 2019-20 के लिए 3841.90 करोड़ रुपये राजस्व की मांग हुई थी. पर आयोग ने 3545.77 करोड़ की स्वीकृति दी. आयोग ने 293.87 करोड़ के रेवन्यू गैप को देखते हुए डीवीसी के टैरिफ में 9.61% की वृद्धि की है, जिसमें औसतन 4.93 रुपये प्रति यूनिट की दर होगी. आयोग ने एलटीआइएस और एचटी श्रेणी के उपभोक्ताओं के टैरिफ स्ट्रक्चर में बदलाव किया है. इनकी बिलिंग केवीएएच के आधार पर होगी.
इन इलाकों में प्रभाव पड़ेगा : रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद
क्या है डीवीसी का नया टैरिफ
श्रेणी दर(प्रति यूनिट) फिक्स्ड चार्ज(प्रति माह)
एलटी घरेलू(शहरी, ग्रामीण) 4.25 रु./यूनिट 75 रु./कनेक्शन/माह
एलटीआइएएस (कृषि) 3 रु./यूनिट 30रु./एचपी/माह
एलटी कॉमर्शियल (शहरी,ग्रामीण) 4.20रु/यूनिट 150 रु./केडब्ल्यूएच
एलटीआइएस (उद्योग) 4.20रु./केवीएएच 150केवीए/ माह
स्ट्रीट लाइट 4.40रु/यूनिट 100रु./कनेक्शन/माह
एचटी डोमेस्टिक (आवासीय कॉलोनी या अपार्टमेंट) 3.80रु./केवीएएच 200 रु./केवीए/माह
एचटी सर्विसेज 2.95रु./केवीएएच 600 रु./केवीए/माह