मुख्य सचिव ने लिखा विभागों काे पत्र

रांची : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की मांगों को पूरा करने के लिए मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने सभी विभागों के सचिवों को पत्र लिखा है. इसके लिए महासंघ डॉ तिवारी मिलकर आभार प्रकट करेगा. महासंघ ने सभी राज्यकर्मियों को परिवहन भत्ता, शिक्षा भत्ता, चिकित्सा सुविधा देने, संशोधित वेतन, ग्रेड पे, महिला प्रसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 12:57 AM

रांची : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की मांगों को पूरा करने के लिए मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने सभी विभागों के सचिवों को पत्र लिखा है. इसके लिए महासंघ डॉ तिवारी मिलकर आभार प्रकट करेगा. महासंघ ने सभी राज्यकर्मियों को परिवहन भत्ता, शिक्षा भत्ता, चिकित्सा सुविधा देने, संशोधित वेतन, ग्रेड पे, महिला प्रसार पदाधिकारियों को सेवानिवृत्ति का लाभ देने की मांग की है.

इसके अतिरिक्त बिहार महिला प्रसार पदाधिकारी सेवा नियमावली-08 को झारखंड में यथावत लागू करने, सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को वेतनमान 6500-10500 व ग्रेड पे 4600 देने की मांग की गयी है.

पंचायत सचिव संवर्ग को 2400 ग्रेड पे देने, जनसेवक संवर्ग को 4200 ग्रेड पे देने, कार्यविभाग के पत्राचार लिपिकों को 01-01-96 से 4500- 7000 वेतनमान देने, समाहरणालय लिपिकों की भांति क्षेत्रीय लिपिकों को सुविधा देने की मांग भी की गयी है. महासंघ के महासचिव सुनील कुमार साह ने कहा कि मुख्य सचिव की गंभीरता से संघ खुश है.

Next Article

Exit mobile version