11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला : कुचाई में नक्सलियों ने आइइडी ब्लास्ट किया, 26 जवान घायल, छह गंभीर

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय से करीब 32 किमी दूर कुचाई व खरसावां की सीमा पर स्थित रायसिंदरी-बुरुटोला जंगल में नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा बटालियन व झारखंड जगुआर के जवानों पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने पहले इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइइडी) ब्लास्ट किया. इसके बाद फायरिंग कर भाग गये. घटना में 26 […]

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय से करीब 32 किमी दूर कुचाई व खरसावां की सीमा पर स्थित रायसिंदरी-बुरुटोला जंगल में नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा बटालियन व झारखंड जगुआर के जवानों पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने पहले इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइइडी) ब्लास्ट किया. इसके बाद फायरिंग कर भाग गये. घटना में 26 जवान घायल हो गये. घटना मंगलवार तड़के करीब 4.45 बजे की है.

घायल 25 जवानों को रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें छह की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जवान सुनील कलीटा की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. घटनास्थल से तीन किमी के इलाके की पूरी तरह घेराबंदी कर दी गयी. सरायकेला एसपी चंदन कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल जवानों को किसी तरह पहाड़ से नीचे उतारा गया.
यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को करीब तीन किमी दूर खरसावां के महतो रिडींग गांव के स्कूल मैदान तक पहुंचाया गया. सूचना मिलने के बाद घायल जवानों को लाने के लिए रांची से हेलीकॉप्टर भेजा गया. स्कूल मैदान से 25 जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से रांची ले जाया गया, जहां उन्हें भगवान महावीर मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. सरायकेला एसपी अतिरिक्त जवानों के साथ इलाके में लगातार कांबिंग ऑपरेशन चला रहे हैं.
तीन दिनों से जारी था सर्च ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार, खरसावां व कुचाई के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित जंगलों में पिछले तीन दिनों से नक्सलियों के खिलाफ विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों को लगाया गया है.
मंगलवार की सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पहले से लगा कर रखे आइइडी को ब्लास्ट कर दिया. सभी जवान पैदल ही चल रहे थे. बताया जाता है कि ब्लास्ट के बाद वहां मौजूद नक्सलियों ने फायरिंग की. इसके बाद सभी जंगलों में भाग गये. ब्लास्ट की चपेट में आने से 26 जवान घायल हो गये.
  • 25 जवानों को हेलीकाॅप्टर से भेजा गया रांची, मेडिका में भर्ती
  • कुचाई व खरसावां के सीमावर्ती रायसिंदरी-बुरुटोला जंगल में घटी घटना
  • सर्च ऑपरेशन पर पैदल निकले थे जवान
  • विस्फोट के बाद नक्सलियों ने की हल्की फायरिंग, इसके बाद जंगलों में भागे
  • एसपी के नेतृत्व में जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन तेज
  • तीन किमी के इलाके को पूरी तरह किया गया सील
घायल जवानों के नाम
गंभीर रूप से घायल : सुनील कलीटा (30) की हालत अत्यंत नाजुक है. इनके अलावा पतल हेंब्रम (28), कुलजीत सिंह (30), दुुलाल दास (30), प्रदीप शर्मा (30), विक्रम सिंह (30) भी गंभीर हैं.
इन्हें छर्रा लगा है : अब्सुल मेहराज (28), चितरंजन जेना (35), कालेश्वर उरांव (28) इनके अलावा सुरेश एडी(28), अनुज (30), मो रहमान (28) को पीसीयू में भर्ती कराया गया है
इनकी आंखों में लगी हैं चोटें : रंजीत कुमार (35), सतीश (30), शंभु मंडल (30)
मामूली रूप से घायल : अनिल (30), गणेश वास्ले (30), राजेश बिकी (30), धर्मदेव राम (28), रविंद्र सिंह (30), पंकज कुमार (28), एस कुणाल (30), सुमन दत्ता (30), पुकन (30), स्वामी (30)
अनल व आकाश दस्ता का नाम आ रहा सामने
घटना के पिछले नक्सलियों के किस दस्ते का हाथ है और नक्सलियों की संख्या कितनी थी, फिलहाल पुलिस ने बताने से इनकार कर दिया है. हालांकि सूत्रों के अनुसार, पिछले कई महीनों से इलाके में माओवादी संगठन के सैक सदस्य अनल और आकाश का दस्ता मौजूद है. बताया जाता है कि इन्हीं के दस्ते ने घटना को अंजाम दिया. दोनों पर सरकार ने 25-25 लाख के इनाम रखा है.
नक्सलियों ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए आइइडी लगा कर रखा था. सर्च ऑपरेशन के दौरान यह ब्लास्ट कर गया. कोबरा, झारखंड जगुआर और झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर पूरे इलाके को सुरक्षित कर लिया है.
– डीके पांडेय, डीजीपी
खरसावां-कुचाई के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस दौरान नक्सलियों ने विस्फोट किया. विस्फोट में कई जवान घायल हुए हैं. पांच जवान गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें इलाज के लिए रांची भेजा गया है. पूरे जंगल की घेराबंदी कर ऑपरेशन जारी है. – चंदन सिन्हा, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें