14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमाे महासचिव के पद से प्रदीप यादव ने दिया इस्तीफा

रांची : झाविमो विधायक प्रदीप यादव पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार देर शाम पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदीप यादव काे पत्र भेज कर तीन दिनों के अंदर पार्टी महासचिव पद को छोड़ने को कहा था. हालांकि प्रदीप यादव ने अपने इस्तीफे की वजह गाेड्डा चुनाव में मिली हार बताया है. […]

रांची : झाविमो विधायक प्रदीप यादव पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार देर शाम पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदीप यादव काे पत्र भेज कर तीन दिनों के अंदर पार्टी महासचिव पद को छोड़ने को कहा था. हालांकि प्रदीप यादव ने अपने इस्तीफे की वजह गाेड्डा चुनाव में मिली हार बताया है.

21 अपैल काे ही महिला ने की थी शिकायत
बाबूलाल मरांडी ने पार्टी की तत्कालीन प्रवक्ता द्वारा श्री यादव पर अश्लील हरकत किये जाने के आरोप के बाद देर शाम कार्रवाई की. पार्टी अध्यक्ष ने श्री यादव को पत्र लिख कर कहा कि 21 अप्रैल को पीड़िता ने सुबह-सुबह फोन कर बताया था कि उसके साथ आपने (प्रदीप ने) अश्लील हरकत की है़ इसी बीच समाचार माध्यमों से पता चला कि उक्त महिला ने आप पर एक प्राथमिकी दर्ज करवायी है़
नीति का तकाजा है कि ऐसे आरोप के जांच पूरी होने तक आपको प्रधान महासचिव का पद त्याग देना चाहिए़ पीड़िता की शिकायत के 38वें दिन श्री मरांडी के पत्र के कुछ ही घंटे बाद प्रदीप यादव ने इस्तीफा दे दिया. उन्हाेंने अपने इस्तीफे में लिखा है… महागठबंधन की आेर से मुझे गाेड्डा से प्रत्याशी बनाया गया था. परंतु चुनाव में मुझे आैर पार्टी काे अपेक्षित सफलता नहीं मिली, इस वजह से महासचिव पद से इस्तीफा देता हूं. कृपया इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाये.
पुलिस कर रही है छानबीन
पिछले दिनों प्रदीप यादव आैर पार्टी की पूर्व प्रवक्ता का प्रकरण सार्वजनिक हुआ़ इसमें पूर्व प्रवक्ता ने विधायक पर देवघर के एक होटल में दुष्कर्म का प्रयास, दाे लाख रुपये ले लेने आैर धमकी दिये जाने का आरोप लगाया था. इस प्रकरण में एक मामला भी देवघर में दर्ज कराया़ पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है़
पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि पीड़िता आैर विधायक प्रदीप यादव का माेबाइल लाेकेशन एक ही जगह मिला है, जिस समय का आराेप वह लगा रही है. इधर यह मामला राजनीतिक गलियारे में गरम है़ इस बीच प्रदीप यादव ने गाेड्डा की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की है. उल्लेखनीय है कि श्री यादव लोकसभा चुनाव में गोड्डा से महागठबंधन के प्रत्याशी भी थे़ इस सीट से वह भाजपा के निशिकांत दुबे से चुनाव हार गये़
  • पार्टी की प्रवक्ता से अश्लील हरकत पर मांगा गया था इस्तीफा
  • पर प्रदीप यादव ने आम चुनाव में हार बताया इस्तीफे की वजह
  • एक महिला ने विधायक पर अश्लील हरकत करने का लगाया है आरोप
  • बाबूलाल मरांडी ने महासचिव पद से इस्तीफे के लिए तीन दिन का समय दिया था
पक्ष-विपक्ष के नेताआें से मिल रहे हैं प्रदीप
इधर चुनाव हारने के बाद से ही प्रदीप यादव रांची में कैंप कर रहे हैं. वह सत्ता पक्ष आैर गंठबंधन के नेताआें से भी मिल रहे हैं. सूत्राें के मुताबिक विधायक श्री यादव चाहते हैं कि किसी तरह मामले काे सीआइडी में ट्रांसफर करा दिया जाये, ताकि उन्हें तत्काल राहत मिल जाये.
महिला ने देवघर के होटल में दुष्कर्म का प्रयास और दाे लाख रुपये ले लेने व धमकी दिये जाने का आरोप लगाया था. इस मामले में प्रदीप ने गाेड्डा की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें