19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआइपी सब स्टेशनों से भी घंटों कट रही बिजली

बिपिन सिंह, रांची : गर्मी बढ़ने के साथ-साथ राजधानी रांची की बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त होने लगी है. सामान्य सब स्टेशनों की कौन कहे, यहां तो वीआइपी सब स्टेशनों की हालत भी बेहद खराब है. राजभवन, आरएमसीएच को छोड़ दें, तो विधानसभा, कांके, मोरहाबादी, कोकर अर्बन जैसे 33 केवी मार्डन पावर हाउस से भी घंटों […]

बिपिन सिंह, रांची : गर्मी बढ़ने के साथ-साथ राजधानी रांची की बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त होने लगी है. सामान्य सब स्टेशनों की कौन कहे, यहां तो वीआइपी सब स्टेशनों की हालत भी बेहद खराब है. राजभवन, आरएमसीएच को छोड़ दें, तो विधानसभा, कांके, मोरहाबादी, कोकर अर्बन जैसे 33 केवी मार्डन पावर हाउस से भी घंटों बिजली गुल रह रही है.जेबीवीएनएल बेशक निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा करे, लेकिन सच्चाई इसके उलट है.

खुद जेबीवीएनएल के आंकड़े बता रहे हैं कि इन क्षेत्रों में पिछले 15 दिन से जंपर व फेज उड़ने के नाम पर अधिकतम 3 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है. यह हाल तब है जब मुख्यमंत्री ने सुबह 5:00 से 7:30 बजे तक शटडाउन लेने के निर्देश दिये हैं. पिछले दो दिनों के आंकड़ों पर गौर करें, तो अकेले कोकर अर्बन सब स्टेशन से आठ बार, जबकि हरिहर सिंह रोड में सात बार पावर सप्लाई पूरी तरह से ठप रही.

तापमान बढ़ने के साथ फेल हुआ वितरण नेटवर्क
शहर का तापमान बढ़ने के चलते उमस के बीच बिजली की आंख मिचौली ने लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पावर कट घर में भी लोगों को चैन से रहने नहीं दे रही है. गर्मी बढ़ने के साथ ही डिशट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर से फ्यूज, जंपर व फेज उड़ने की समस्या बढ़ गयी हैं.
प्रति व्यक्ति बिजली खपत के आकलन में गड़बड़ी
बदलते लाइफ स्टाइल के चलते प्रति व्यक्ति बिजली की खपत में भारी अंतर पैदा हुआ है. एयरकंडीशनर और हेवी इलेक्ट्रिक उपकरणों के उपयोग बढ़ने से विभाग इसके आकलन को विभाग समझ नहीं पा रहा. वितरण नेटवर्क इन दबाव को झेल नहीं पा रहे, इससे ब्रेकडाउन की समस्या बढ़ गयी है.दरअसल, जब भीषण गर्मी पड़ती है, तो लोग अपने-अपने घरों में एयरकंडीशन, कूलर, पंखे आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलाने लगते हैं. बिजली कर्मी उच्च क्षमता वाले फ्यूज जोड़ रहे हैं, लेकिन लोड इतना अधिक है कि दिन में दो से तीन बार फ्यूज उड़ रहा है.
  • सब स्टेशन व फीडर का नाम शटडाउन की स्थिति समय
  • 33 केवी कोकर अर्बन 4 बार 56 मिनट से अधिकतम 1 घंटा 21 मिनट
  • 33 केवी कोकर रूरल 4 बार 20 मिनट से 2 घंटा 30 मिनट
  • 33 केवी विधानसभा, प्रोजेक्ट 2बार अधिकतम 50 मिनट
  • 33 केवी कांके पावर सबस्टेशन 13 बार 15 मिनट से अधिकतम 2 घंटा
इसके अतिरिक्त 33 केवी गवर्नमेंट सब स्टेशन से अलग-अलग समय व विभिन्न इलाकों में 6 बार, 33 केवी एचएमटीपी 9 बार, 33 केवी तुपूदाना इलाके में 14 बार, मोरहाबादी के अलग-अलग इलाकों में 12 बार, नामकुम में 6 बार, बुंडू में कुल 17 जगहों पर, रातू, खूंटी, तोरपा में 8 जगहों पर शटडाउन किया गया. नोट : ये आंकड़ा 27 व 28 मई का है.
शहर का पारा अब भी 41oC के पार
रांची. राजधानी का अधिकतम तापमान बुधवार को 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. यह इस साल का सबसे अधिक तापमान था. दो दिन पहले राजधानी का तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड था. विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है. इधर, राज्य के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार रहा. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42 व डालटनगंज का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज हुआ.
पेड़ की डाली तार पर गिरी बड़े इलाके की बत्ती गुल
रांची : रिम्स के हॉस्टल नंबर-2 के समीप बुधवार शाम पेड़ की बड़ी डाली टूट कर तार पर गिर गयी. इस कारण शाम छह बजे से लेकर रात 11 बजे तक बरियातू, रानी बगान, भरमटोली, चेशायर होम रोड, शंकर नगर, आरके मिशन फीडर का इलाका और फायरिंग रेंज सहित बड़े इलाके में बिजली गुल हो गयी. डाली तार पर गिर कर बुरी तरह उलझ गयी, जिसे सुलझाने में घंटों लग गये. इस दौरान दो पोल के बीच में लगे इंसूलेटर भी क्षतिग्रस्त हो गये. इसके चलते आरएमसीएच फीडर से आरके मिशन और मोरहाबादी जानेवाली दोनों एचटी लाइनें ठप हो गयीं.
इस बीच रोटेशन सिस्टम के तहत कांके सब स्टेशन से बिजली उपलब्ध करायी गयी. इसलिए रिम्स में बिजली की आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई. काफी मशक्कत के बाद रात 11 बजे तार को दुरुस्त कर बिजली बहाल कर दी गयी. उधर, शहर के अन्य क्षेत्रों में बिजली की आंख-मिचौली जारी रही. लालपुर, कोकर, मेन रोड, कर्बला चौक सहित कई अन्य इलाकों में दिन के वक्त बिजली बाधित रही.
आइटीआइ सब स्टेशन से संबंधित कई इलाकों में दिन में कई बार बिजली की कटौती की गयी. इस कारण पिस्का मोड़, दयालनगर, साईं विहार, मधुकम, इंद्रपुरी, सुखेदवनगर, देवी मंडप रोड, इटकी रोड, आइटीआइ बस स्टैंड के आसपास के इलाके, बजरा, कटहल मोड़, पंडरा, बनहौरा, पंचशील नगर समेत अन्य इलाकों में बिजली का आना-जाना लगा रहाहै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें