आज अलविदा जुमा की नमाज के वक्त कई सड़कों पर डायवर्ट कर दिया जायेगा ट्रैफिक

रांची : अलविदा जुमा की नमाज को लेकर राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न सड़कों पर वाहनों का रूट डायवर्ट करने की योजना बनायी है. ट्रैफिक एसपी का प्रभार वर्तमान में सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि के पास है. उन्होंने बताया कि नमाज अदा करने की अवधि में ट्रैफिक डायवर्ट किया जायेगा. मेन रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 7:18 AM
रांची : अलविदा जुमा की नमाज को लेकर राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न सड़कों पर वाहनों का रूट डायवर्ट करने की योजना बनायी है. ट्रैफिक एसपी का प्रभार वर्तमान में सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि के पास है. उन्होंने बताया कि नमाज अदा करने की अवधि में ट्रैफिक डायवर्ट किया जायेगा.
मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद के लिए सुजाता चौक के पास से ही रोड डायवर्ट कर दिया जायेगा. ओवरब्रिज की ओर से आनेवाले वाहनों को क्लब रोड होते हुए बहूबाजार, कांटाटोली की ओर भेजा जायेगा. जबकि, मेन राेड से सुजाता की ओर जानेवाले वाहनों को काली मंदिर चौक के समीप से चर्च रोड, कर्बला चौक, बहूबाजर होते हुए सुजाता की ओर भेजा जायेगा. गुदड़ी चौक के पास स्थित मस्जिद के लिए मिशन चौक के समीप से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जायेगा.
अपर बाजार पुस्तक पथ के आगेवाली मस्जिद के लिए शहीद चौक के समीप से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जायेगा. डोरंडा बाजार मस्जिद के लिए हाइकोर्ट की तरफ से आनेवाले वाहनों को डायवर्ट कर दिया जायेगा. प्लाजा सिनेमा के समीप के मस्जिद के लिए लालपुर की ओर से जाने वाले वाहनों को संत अन्ना स्कूल रोड की ओर तथा मेन रोड से प्लाजा की ओर आनेवाले वाहनों को मिशन चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
रिम्स से बरियातू मस्जिद की ओर जानेवाले वाहनों को हिल व्यू रोड होते हुए लालू खटाल रोड से हाउसिंग कॉलोनी की ओर निकाला जायेगा तथा उधर से रिम्स आनेवाले वाहन भी उसी रोड का प्रयोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version