रांची : कमल नयन चौबे बने नये डीजीपी, अिधसूचना जारी

रांची : 1986 बैच के झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी कमल नयन चौबे (केएन चौबे) को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है. केंद्र से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार की शाम गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. श्री चौबे जुलाई 2015 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में बतौर एडीजी अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 1:13 AM

रांची : 1986 बैच के झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी कमल नयन चौबे (केएन चौबे) को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है. केंद्र से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार की शाम गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. श्री चौबे जुलाई 2015 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में बतौर एडीजी अपनी सेवा दे रहे थे.

वे पांच या छह जून को रांची आयेंगे और झारखंड के डीजीपी का पदभार ग्रहण करेंगे. इन्होंने आठ अगस्त 1986 को भारतीय पुलिस सेवा में योगदान दिया था.
उनकी सेवा अवधि 21 अगस्त 2021 है. डीजीपी डीके पांडेय के रिटायर्ड होने के बाद इन्हें झारखंड के डीजीपी की कमान सौंपी गयी है. मूल रूप से बिहार के कैमूर जिला (भभुआ) के सुलतानपुर के निवासी श्री चौबे तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं. इनके बड़े भाई राजीव नयन चौबे आइएएस रहे हैं और वर्तमान में यूपीएससी के सदस्य हैं. श्री चौबे झारखंड में एडीजी जैप भी रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version