गांवों और किसानों का विकास सरकार की प्राथमिकता : वर्णवाल

रांची : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने जिले के हर पंचायत और हर गांव तक सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये हैं. सूचना भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने जून माह के दौरान मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना के प्रचार-प्रसार पर ज्यादा ध्यान देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 1:00 AM

रांची : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने जिले के हर पंचायत और हर गांव तक सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये हैं. सूचना भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने जून माह के दौरान मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना के प्रचार-प्रसार पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत बतायी.

कहा कि गांव और किसान सरकार की प्राथमिकता है. एलइडी स्क्रीन, पोस्टर, फ्लैक्स, होर्डिंग, नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया के विभिन्न साधनों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचायें. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पहल कर उपायुक्तों से हर सप्ताह टेली कांफ्रेंसिंग करायें. ज्यादा से ज्यादा लोगों को टेली कांफ्रेंसिंग से जोड़ें. लोगों के सवालों व उनके उत्तर को समाचार पत्रों, विज्ञप्ति और सोशल साइट पर भी प्रदर्शित करें.
निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आने वाले चार महीनों तक सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें. आयुष्मान भारत के तहत परिवार के प्रत्येक सदस्य का गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए डीपीआरओ व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें. जिलों में उपलब्ध मोबाइल एलइडी वैन से अधिक से अधिक समय तक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायें. बैठक में अपर सचिव रमाकांत सिंह, उप सचिव मनोज कुमार, सभी उप निदेशक, सभी प्रमंडलिय उप निदेशक, सहायक निदेशक, सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version