केंद्रीय मंत्री ने अल्पसंख्यकों की योजनाओं में तेजी लाने को कहा
रांची : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों का केंद्रीय मंत्री बनने पर दिल्ली में उनसे मुलाकात कर बधाई दी और उन्हें शॉल और बुके भेंट किया. उन्होंने कहा कि श्री नकवी का पिछला कार्यकाल उत्कृष्ट रहा है़ प्रधानमंत्री ने उन्हें दोबारा मंत्री बनाकर इसका […]
रांची : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों का केंद्रीय मंत्री बनने पर दिल्ली में उनसे मुलाकात कर बधाई दी और उन्हें शॉल और बुके भेंट किया. उन्होंने कहा कि श्री नकवी का पिछला कार्यकाल उत्कृष्ट रहा है़ प्रधानमंत्री ने उन्हें दोबारा मंत्री बनाकर इसका इनाम दिया है.
मुलाकात के बाद श्री सेठी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अल्पसंख्यक आयोग राज्य के सभी जिलों में बैठक करे़ अल्पसंख्यकों के लिए चलायी जा रही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं में तेजी लाने का प्रयास करे. योजनाओं में धन की कमी नहीं होने दी जायेगी. सरकार, सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम करेगी.
श्री सेठी ने बताया कि श्री नकवी के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी की गई, जिससे अल्पसंख्यक विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले साल सर्वाधिक अल्पसंख्यक छात्रों ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है़ उनके कार्यकाल में हज कोटा भी बढ़ाया गया. रांची का हज प्वाइंट बरकरार रखने के लिए झारखंड की जनता उनके प्रति अाभारी है. वे झारखंड से राज्यसभा सांसद हैं और उम्मीद है कि अल्पसंख्यकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ राज्यवासियों को ज्यादा से ज्यादा मिलेगा.