योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया कारगर

भारत सरकार के सहयोग से राज्य के सभी जिलों में सामुदायिक रेडियो की शुरुआत की जानी है रांची : सूचना भवन में बेहतर जनसंपर्क व जनसंपर्क कार्यों में इस्तेमाल की जाने वाली नवीनतम तकनीकी उपयोग से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय रांची के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 1:11 AM

भारत सरकार के सहयोग से राज्य के सभी जिलों में सामुदायिक रेडियो की शुरुआत की जानी है

रांची : सूचना भवन में बेहतर जनसंपर्क व जनसंपर्क कार्यों में इस्तेमाल की जाने वाली नवीनतम तकनीकी उपयोग से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय रांची के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सोशल मीडिया पब्लिसिटी अफसर को प्रशिक्षण दिया गया.
मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक रामलखन गुप्ता ने कहा कि विभाग और रांची यूनिवर्सिटी के साझा प्रयास से जल्द ही एफएम चैनल खांची रेडियो का शुभारंभ किया जायेगा. सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है.
जनसंचार के सभी माध्यमों से लोगों तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को पहुंचाना ही हमारा काम है. योजनाओं की जानकारी मिलने से लोग जागरूक होकर लाभ ले सकेंगे.कार्यशाला में रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो निदेशक आनंद कुमार ठाकुर ने सामुदायिक रेडियो पर विस्तार से जानकारी दी. कहा कि भारत सरकार के सहयोग से राज्य के सभी जिलों में सामुदायिक रेडियो की शुरुआत की जानी है. सीयूजे के डीन तथा अध्यक्ष (जनसंचार विभाग) डॉ देवव्रत सिंह ने जनसंपर्क अधिकारियों के दायित्व पर विस्तार से जानकारी दी. कहा कि जनसंपर्क में सोशल मीडिया का उपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है. ऐसे में रियल टाइम अपडेट चुनौती है. अब गांव के लोग भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.
फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब से लोग बड़ी संख्या में जुड़े हैं. ऐसे में सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया का बेहतरीन इस्तेमाल किया जा सकता है. सीयूजे की असिस्टेंट प्रोफेसर (जनसंचार) रश्मि वर्मा ने बताया कि कैसे सरकारी योजनाओं को प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा सोशल मीडिया के जरिये भी आम लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने जनसंपर्क अधिकारियों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप और ट्विटर के बेहतर उपयोग की बारिकियां भी बतायी.
मौके पर अपर सचिव सूचना एवं जनसंपर्क रमाकांत सिंह, उप सचिव मनोज कुमार, सभी उप निदेशक, सभी अवर सचिव, सभी प्रमंडलीय उप निदेशक, सभी सहायक निदेशक, सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version