वेतन नहीं मिलने से फीकी रहेगी मदरसा शिक्षकों की ईद
रांची : आॅल झारखंड मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के सचिव मो हम्माद कासमी ने कहा है कि राज्य सरकार की अनदेखी और शिक्षा विभाग के अफसरों के रुख के कारण राज्य के 186 सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों के शिक्षकों को पिछले 26 माह से वेतन नहीं मिला है. ईद जैसे बड़े त्योहार में भी मदरसा शिक्षकों […]
रांची : आॅल झारखंड मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के सचिव मो हम्माद कासमी ने कहा है कि राज्य सरकार की अनदेखी और शिक्षा विभाग के अफसरों के रुख के कारण राज्य के 186 सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों के शिक्षकों को पिछले 26 माह से वेतन नहीं मिला है.
ईद जैसे बड़े त्योहार में भी मदरसा शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके वेतन से वंचित रखा जा रहा है. वेतन नहीं मिलने के कारण इस बार भी मदरसा शिक्षकों और कर्मचारियों की ईद पूरे तौर पर फीकी रहेगी.
उन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ मदरसों की जांच के नाम पर 26 माह से उनका वेतन बंद है. इस कारण न सिर्फ वह भुखमरी की कगार पर हैं, बल्कि इस दौरान पैसे की कमी और सही इलाज नहीं करा पाने के कारण इन मदरसों में काम कर रहे अाठ शिक्षकों की मौत भी हो चुकी है.
इस संबंध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से चार बार मुलाकात की और वेतन जारी करने की अपील की है़ मुख्यमंत्री ने हर मुलाकात में वेतन जारी करने का भरोसा भी दिलाया, लेकिन आज तक मदरसा शिक्षकों का वेतन जारी नहीं हुआ है.