मनी लाउंड्रिंग के आरोपी श्यामल चक्रवर्ती जेल गये
रांचीc : मनी लाउंड्रिग मामले में आरोपी ठेकेदार श्यामल चक्रवर्ती ने शनिवार को पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में सरेंडर किया. सरेंडर करने के बाद आरोपी की अोर से जमानत याचिका दायर की गयी. इस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए जेल भेजने का […]
रांचीc : मनी लाउंड्रिग मामले में आरोपी ठेकेदार श्यामल चक्रवर्ती ने शनिवार को पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में सरेंडर किया. सरेंडर करने के बाद आरोपी की अोर से जमानत याचिका दायर की गयी. इस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया.
आरोपी की पूर्व में हाइकोर्ट अौर सुप्रीम कोर्ट से भी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी. आरोपी को सरेंडर करने का निर्देश था. यह मामला इडी के कांड संख्या इसीआइआर 2/18 से जुड़ा है. मामले में पूर्व स्वास्थ्य सचिव डॉ प्रदीप कुमार अौर उनके भाई राजेंद्र कुमार भी आरोपी हैं. दोनों को भी सरेंडर करने का निर्देश है.
गौरतलब है कि दवा घोटाला मामले में पूर्व में सीबीआइ द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आलोक में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें डॉ प्रदीप कुमार पर अपनी नाजायज कंपनी को जायज करार देने के लिए मनी लाउंड्रिंग का सहारा लेने का आरोप लगाया गया था. जांच के बाद ईडी ने प्रदीप कुमार पर मनी लाउंड्रिग के सहारे अपने अौर भाई राजेंद्र कुमार के नाम पर संपत्ति खरीदने से संबंधित साक्ष्य जुटाये. श्यामल चक्रवर्ती ने डॉ प्रदीप कुमार को मनी लाउंड्रिग में मदद की थी.