राजधानी एक्सप्रेस में सीट को लेकर हंगामा आधे घंटे कोडरमा स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन
दो पूर्व सैनिकों और सीआरपीएफ के एक एएसआइ पर यात्री से बदसलूकी का आरोप रांची/झुमरीतिलैया : रांची से शनिवार को नयी दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20839) में सीट को लेकर जम कर हंगामा हुआ. आरोप है कि शराब के नशे धुत्त दो पूर्व सैनिकों और सीआरपीएफ के एक एएसआइ ने यात्री से बदसलूकी की. […]
दो पूर्व सैनिकों और सीआरपीएफ के एक एएसआइ पर यात्री से बदसलूकी का आरोप
रांची/झुमरीतिलैया : रांची से शनिवार को नयी दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20839) में सीट को लेकर जम कर हंगामा हुआ. आरोप है कि शराब के नशे धुत्त दो पूर्व सैनिकों और सीआरपीएफ के एक एएसआइ ने यात्री से बदसलूकी की.
यात्री ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. इस सूचना के बाद ट्रेन को कोडरमा स्टेशन पर रोक दिया गया. इसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने जवानों को ट्रेन से उतार कर गिरफ्तार कर लिया. बाद में इन्हें जीआरपी कोडरमा के सुपुर्द कर दिया गया. इस हंगामे की वजह से करीब राजधानी एक्सप्रेस आधे घंटे तक कोडरमा स्टेशन पर रुकी रही.
जानकारी के अनुसार रांची से दिल्ली जा रहे सिख रेजिमेंट से सेवानिवृत्त जवान हरविंदर सिंह, पंजाब रेजिमेंट से सेवानिवृत्त नील कुमार और सीआरपीएफ के एएसआइ जयकरण ने सीट को लेकर सह यात्री विजयकांत तिवारी से बदसलूकी शुरू कर दी. तीनों जवान रामगढ़ से चल कर रांची में ट्रेन पर सवार हुए थे और राजस्थान जा रहे थे.
गोमो स्टेशन के बाद ट्रेन के बी-1 कोच में सीट नंबर 49 व 50 आरएसी सीट को लेकर इनकी बकझक शुरू हुई. इसके बाद विजयकांत ने इसकी शिकायत 182 टोल फ्री नंबर पर की और आरपीएफ कोडरमा ने कोडरमा स्टेशन पर जवानों को उतार लिया. रविवार देर शाम जवानों को रेल थाना से ही जमानत देने की तैयारी चल रही थी.