रांची़ :ट्रैफिक पुलिस के बीच लीची जूस का वितरण
रांची़ : झुलसा देनेवाली पड़ रही गर्मी को देखते हुए हेल्पिंग हैंड्स द्वारा रविवार को दिन के दो बजे ट्रैफिक पुलिस के बीच लीची जूस का वितरण किया गया. कोतवाली थाना, महिला थाना, अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, कांटा टोली, सिरम टोली, अरगोड़ा, सहजानंद, किशोरगंज, आड्रे हाउस, कचहरी, लालपुर, लाला लाजपत राय व बिरसा चौक […]
रांची़ : झुलसा देनेवाली पड़ रही गर्मी को देखते हुए हेल्पिंग हैंड्स द्वारा रविवार को दिन के दो बजे ट्रैफिक पुलिस के बीच लीची जूस का वितरण किया गया. कोतवाली थाना, महिला थाना, अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, कांटा टोली, सिरम टोली, अरगोड़ा, सहजानंद, किशोरगंज, आड्रे हाउस, कचहरी, लालपुर, लाला लाजपत राय व बिरसा चौक में जूस का वितरण किया गया. इस अवसर पर संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे .