रांची : एचइसी के वार्ड नंबर-39 में रहनेवाले लोग भी राजधानी के अन्य हिस्सों की तरह ही जल संकट झेल रहे हैं. महज कुछ दूर पर हटिया डैम के होने के बावजूद यहां के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, क्योंकि इस क्षेत्र में जलापूर्ति पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. मजबूरन लोग सुबह से ही साइकिल, मोटरसाइकिल से पानी की जुगाड़ में लग जाते हैं.
स्थानीय लोगों की मानें, तो इस वार्ड में डैम साइड, नाला पार डीटी, टुटल पुल, शर्मा रोड क्वार्टर में विगत दो वर्षों से जलापूर्ति नहीं हो रही है. लोग नगर निगम द्वारा लगाये गये मिनी एचवाइडीटी तथा चापाकल पर आश्रित हैं, लेकिन भीषण गर्मी में ये भी फेल हो गये हैं. रांची नगर निगम द्वारा टैंकर से जलापूर्ति की जाती है, जो पर्याप्त नहीं है. टैंकर भी कभी आता है, तो कभी नहीं आता.
लोग पानी के इंतजार में दिन भर लाइन लगा कर बैठे रहते हैं. इधर, वार्ड पार्षद वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह होते ही लोग पानी के लिए उनके पास शिकायत लेकर पहुंच जाते हैं. श्री सिंह ने बताया कि पेयजल तथा स्वच्छता विभाग तथा नगर निगम को पत्र लिख कर इस क्षेत्र में समुचित जलापूर्ति करने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है.