रांची : झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने रविवार को सांसद संजय सेठ का अभिनंदन किया. उन्हें शॉल ओढ़ा कर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. श्री सेठ ने कहा कि बोर्ड मेरे लिये एक परिवार की तरह है और हमने सदैव परिवार के तौर पर कार्य किया. उन्होंने कहा कि मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं. उन्होंने आश्वासन दिया कि सांसद पद पर रहते हुए भी खादी बोर्ड को आगे बढ़ाता रहूंगा. मौके पर खादी बोर्ड के सदस्य, सलाहकार आदि मौजूद थे.
संजय सेठ का सम्मान
रांची : नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ के सम्मान में अरगोड़ा में समारोह का आयोजन किया गया. श्री सेठ ने कहा कि रांची लोकसभा में पड़नेवाले सभी विधानसभाओं में सांसद कार्यालय खुलेगा. हफ्ते में वह किसी न किसी कार्यालय में जरूर उपस्थित होंगे. इस कार्यालय के माध्यम से जनता से सीधा संपर्क किया जायेगा. कार्यक्रम में सूर्य प्रभात, रोमित नारायण सिंह, आशा लकड़ा, दीपक प्रकाश, नवीन जायसवाल, संदीप वर्मा, अमित सिंह, अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी आिद मौजूद थे.