रांची : कुड़मियों को एसटी का दर्जा देने की सोशल मीडिया पर चलायी जा रही खबर फर्जी : मुंडा
रांची : केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोशल मीडिया में उनके नाम से गलत खबर चलाये जाने का पुरजोर खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया में धनबाद के तथाकथित अधिवक्ता वीरेंद्र नाथ महतो द्वारा एक फर्जी खबर चलायी जा रही है. उसमें दावा किया गया है कि मैंने उनके साथ […]
रांची : केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोशल मीडिया में उनके नाम से गलत खबर चलाये जाने का पुरजोर खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया में धनबाद के तथाकथित अधिवक्ता वीरेंद्र नाथ महतो द्वारा एक फर्जी खबर चलायी जा रही है. उसमें दावा किया गया है कि मैंने उनके साथ आये एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव से पूर्व कुड़मियों को एसटी का दर्जा मिलेगा. ये खबर बिल्कुल फर्जी है. न तो मैं उन्हें जानता हूं और न ही मैंने ऐसा कोई बयान दिया है.