23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मुख्‍य समारोह के लिए उच्‍च अधिकारियों ने आयोजन स्‍थल का लिया जायजा

रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को रांची में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. आयोजन को लेकर आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा, मुख्‍य सचिव डॉ डीके तिवारी, स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल […]

रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को रांची में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. आयोजन को लेकर आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा, मुख्‍य सचिव डॉ डीके तिवारी, स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल सहित अनय अधिकारियों ने रांची के प्रभात तारा मैदान का दौरा किया.

टीम ने प्रभात तारा मैदान के अलावे खेलगांव स्थित मेगा स्‍पोर्ट्स कॉम्‍पलैंक्‍स और मोराबादी मैदान का भी दौरा किया. बताया जा रहा है कि प्रभात तारा मैदान को स्‍थल के रूप में चयनित किया गया है. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ आयुष मंत्रालय के सचिव ने उच्‍च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

टीम प्रधानमंत्री कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी

मुख्यमंत्री ने तैयारियों के बाबत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया है. इससे पहले केंद्र से आये अधिकारियों ने तीन संभावित आयोजन स्थलों का दौरा किया. इसमें प्रभात तारा के अलावा मोराबादी मैदान और खेलगांव शामिल है. स्थल का निरीक्षण और सीएम के साथ मुलाकात के बाद टीम वापस लौट गयी. टीम प्रधानमंत्री कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये

इधर, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये हैं. 28 मई को हुई बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने योग दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजन स्थल पर एक मेडिकल कैंप लगाने का भी निर्देश दिया है, जहां लोग डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि की निशुल्क जांच करा सकेंगे. योग में पतंजलि योगपीठ के स्टेट प्रभारी, सत्यानंद योग मिशन एवं आर्ट ऑफ लिविंग के योगाचार्य लोग मुख्‍य रूप से शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें