रातू : सोमवार को सुहागिनों ने वट सावित्री पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना की. इसके बाद सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी. आमटांड़, हिनू, काठीटांड़, पिर्रा, झखराटांड़, बाजपुर, लहना, पंडरा, हिसरी, कमड़े, चटकपुर, सुंडिल में पूजा के लिए सुहागिनों की भीड़ लगी रही. अनगड़ा, इटकी, पिठोरिया, नगड़ी व लापुंग प्रखंड में भी सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा कर पति के दीर्घायु होने की कामना की.
सुहागिनों ने वट सावित्री पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य
रातू : सोमवार को सुहागिनों ने वट सावित्री पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना की. इसके बाद सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी. आमटांड़, हिनू, काठीटांड़, पिर्रा, झखराटांड़, बाजपुर, लहना, पंडरा, हिसरी, कमड़े, चटकपुर, सुंडिल में पूजा के लिए सुहागिनों की भीड़ लगी रही. अनगड़ा, इटकी, पिठोरिया, नगड़ी व लापुंग प्रखंड में भी सुहागिनों ने वट वृक्ष […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है