झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन पटेल को दी गयी विदाई आज दिल्ली जायेंगे

रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन पटेल को सोमवार को विदाई दी गयी. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. जस्टिस डीएन पटेल अब दिल्ली हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाये गये हैं. मंगलवार को वे पूरे परिवार सहित दिल्ली रवाना होंगे. इससे पहले झारखंड हाइकोर्ट कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से विदाई समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 6:09 AM
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन पटेल को सोमवार को विदाई दी गयी. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. जस्टिस डीएन पटेल अब दिल्ली हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाये गये हैं. मंगलवार को वे पूरे परिवार सहित दिल्ली रवाना होंगे.
इससे पहले झारखंड हाइकोर्ट कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी लोगों ने जस्टिस पटेल को गुलदस्ता भेंट किया. हाइकोर्ट के सभी जजों ने उनको प्रोन्नति के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं. इसके बाद जस्टिस पटेल झालसा पहुंचे, जहां उन्हें विदाई दी गयी. इस दौरान उनके पुत्र व पत्नी साथ थी.
अपने विदाई समारोह के दौरान जस्टिस डीएन पटेल ने कहा कि झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष रहते हुए हमने गरीबों को कानूनी सहायता और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश की. उम्मीद है कि इस परंपरा को झालसा और ऊंचाइयों पर ले जायेगा. उन्होंने कहा कि गरीब जनता की पहुंच में न्याय नहीं है. उनको इस बात की जानकारी देनी होगी कि उनके अधिकार क्या हैं.
इसके लिए झालसा की ओर से पीएलबी नियुक्त किए गए हैं, जो गरीब जनता को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करते हैं. साथ ही उनकी कानूनी सहायता भी करते हैं. विदाई समारोह में उन्होंने कहा कि यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं. उन्हें यहां काम करके बहुत अच्छा लगा.

Next Article

Exit mobile version