रांची :सरना समिति के सदस्य को मारने के लिए सुपारी देने वाला और अपराधी गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त स्कूटी व मोबाइल भी बरामद रांची : सरना समिति के सदस्य प्रदीप तिर्की की हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी देने वाला अजय तिर्की व अपराधी मो भोलू उर्फ मो सलीम को भी डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी व मोबाइल भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 6:32 AM
घटना में प्रयुक्त स्कूटी व मोबाइल भी बरामद
रांची : सरना समिति के सदस्य प्रदीप तिर्की की हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी देने वाला अजय तिर्की व अपराधी मो भोलू उर्फ मो सलीम को भी डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी व मोबाइल भी बरामद किया गया है. डिबडीह में पिछले दिनों प्रदीप तिर्की पर हमला किया गया था, जिसमें प्रदीप तिर्की के अंगूठे में गोली लगी थी और वह बाल-बाल बच गया था. इस संबंध में डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि अजय तिर्की के दो चाचा थे.
दोनों को कोई संतान नहीं थी. इसलिए सारी जमीन का मालिक अजय तिर्की हो गया था. वह जमीन की खरीद-बिक्री कर रहा था, लेकिन उस जमीन पर उसके अन्य संबंधी दावा कर रहे थे. उसके अन्य संबंधी के साथ मिलकर सरना समिति का सदस्य प्रदीप तिर्की ट्राइबल जमीन की बिक्री का विरोध कर रहा था़
जमीन बेचने में अड़चन था प्रदीप, इसलिए उसे रास्ते से हटाना चाहता था अजय : अजय तिर्की ने डोरंडा पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसने जो जमीन बेची थी, उससे मिला पैसा खर्च हो गया था.
उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी थी. इस कारण वह अपने चाचा की जमीन बेचना चाह रहा था. प्रदीप तिर्की इसी जमीन का उसके दूर के संबंधी के साथ मिलकर बिक्री का विरोध कर रहा था. अजय तिर्की ने प्रदीप को इस मामले से दूर रहने के लिए कहा था, लेकिन जब वह नहीं माना. इसके बाद अजय तिर्की ने डोरंडा निवासी अपराधी मो भोलू उर्फ सलीम से उसे रास्ते से हटाने के लिए दो लाख रुपये का सौदा किया. अजय ने उसे रास्ते से हटाने के लिए मो भोलू को 50 हजार रुपये एडंवास भी दे दिया था.
इसके बाद मो भोलू ने डिबडीह में प्रदीप पर गोली भी चलायी, लेकिन वह बच गया. इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी. जांच के क्रम में पुलिस को मामले से अजय तिर्की के भी जुड़े होने की जानकारी मिली. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया़ बाद में उसकी निशानदेही पर हिनू से मो भोलू को भी गिरफ्तार किया गया़