Advertisement
रांची : वेतन पुनरीक्षण को ले नारेबाजी
रांची : वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर एचइसी कर्मियों ने सोमवार को प्लांटों में नारेबाजी की. एचएमटीपी के कामगारों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और वेतन पुनरीक्षण जल्द करो के नारे लगाये. मालूम हो कि एचइसी के कामगारों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सीएमडी के नाम देते हुए वेतन पुनरीक्षण जल्द करने का आग्रह […]
रांची : वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर एचइसी कर्मियों ने सोमवार को प्लांटों में नारेबाजी की. एचएमटीपी के कामगारों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और वेतन पुनरीक्षण जल्द करो के नारे लगाये. मालूम हो कि एचइसी के कामगारों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सीएमडी के नाम देते हुए वेतन पुनरीक्षण जल्द करने का आग्रह किया था.
यह भी कहा था कि वेतन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी तो तीन जून से प्लांटों में सुबह आठ बजे से 13 मिनट तक नारेबाजी करेंगे. इसी के तहत एचएमटीपी के कामगारों ने नारेबाजी की. कामगारों ने कहा कि नारेबाजी कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा.
यूनियन जल्द करायेगी वेतन पुनरीक्षण : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम ने सोमवार को एचएमबीपी में कामगारों से कहा कि यूनियन वेतन पुनरीक्षण जल्द से जल्द करायेगी.
चुनाव के कारण वेतन पुनरीक्षण में देरी हुई. चुनाव के बाद भारी उद्योग मंत्री ने कार्यभार संभाल लिया है. अब यूनियन 1.1.17 का वेतन पुनरीक्षण एरियर के साथ करायेगी. श्री सिंह ने कहा कि यूनियन ने कामगारों की हर समस्या को हल किया है. वहीं, यूनियन के कमलेश सिंह ने कहा कि कर्मियों की आमसभा 8 जून को एचइसी मुख्यालय के समक्ष होगी. जिसमें आगे की रणनीति की घोषणा की जायेगी.
फ्रंट लाइन सिक्यूरिटी ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था : एचइसी आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था नयी सिक्यूरिटी एजेंसी फ्रंट लाइन ने संभाल लिया है. फ्रंट लाइन सिक्यूरिटी के जवान तीनों प्लांट के अंदर भी तैनात किये गये हैं.
नयी एजेंसी ने काम करना शुरू कर दिया है. वर्तमान में फ्रंट लाइन के 186 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. एचइसी आवासीय परिसर में अवैध निर्माण को रोकने के लिए फिलहाल 61 जवानों को लगाया गया है, उनमें गनमैन भी शामिल हैं.
एचइसी के अधिकारी ने बताया कि फ्रंट लाइन ने सुरक्षा व्यवस्था संभालते ही धुर्वा क्षेत्र में कई अवैध निर्माण को तोड़ने का भी काम शुरू कर दिया है. अवैध निर्माण को रोकने के लिए नयी एजेंसी पूरे एचइसी आवासीय परिसर में पेट्राेलिंग भी कर रही है. वहीं, एचइसी नगर प्रशासन विभाग ने फ्रंट लाइन सिक्यूरिटी से कहा है कि किसी भी तरह आवासीय परिसर में अवैध निर्माण की सूचना मिलती है तो उसे तत्काल रोकें.
एचइसी में योगाभ्यास पखवाड़ा 6 जून से : एचइसी में योगाभ्यास पखवाड़ा 6 जून से 20 जून तक सुबह सात से आठ बजे तक जगन्नाथ नगर क्लब, सेक्टर–3 में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में सीएमडी एमके सक्सेना, निदेेशक वित्त अरुंधती पांडा तथा निदेशक (विपणन सह उत्पादन) राणा एस चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
योग का अभ्यास डाॅ रामदेव प्रसाद गुप्ता वरिष्ठ योग प्रशिक्षक, पतंजलि योग समिति द्वारा कराया जायेगा. इस प्रशिक्षण में सभी कर्मी व उनके परिजन शामिल हो सकते हैं. वहीं, एचइसी महिला समिति की संरक्षक मीनू सक्सेना सहित अन्य सदस्य भी भाग लेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement