रांची़ : ग्रामीण सड़कों की होगी जांच
रांची़ : ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने राज्य संपोषित योजना की ग्रामीण सड़कों की जांच स्टेट क्वालिटी मॉनिटर (एसक्यूएम) से कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की जांच से कार्य की गुणवत्ता बेहतर रहेगी. साथ ही सड़क की गुणवत्ता को लेकर हो रही शिकायतों का निबटारा […]
रांची़ : ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने राज्य संपोषित योजना की ग्रामीण सड़कों की जांच स्टेट क्वालिटी मॉनिटर (एसक्यूएम) से कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की जांच से कार्य की गुणवत्ता बेहतर रहेगी. साथ ही सड़क की गुणवत्ता को लेकर हो रही शिकायतों का निबटारा हो सकेगा. मंत्री ने सड़कों का काम समय से व गुणवत्तापूर्ण करने को कहा है.
सोमवार को मंत्री ने विभागीय सचिव अाराधना पटनायक, मुख्य अभियंता मुरारी भगत व चंद्रशेखर जायसवाल के साथ समीक्षा कर रहे थे. बैठक में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में राज्य संपोषित योजना के तहत 2700 किमी व पीएमजीएसवाइ के 3600 किमी कुल 6300 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है.