रांची : जुलाई महीने से पीडीएस लाभुकों को मिलेगा चना
रांची : राज्य भर के पीडीएस लाभुकों को जुलाई माह से चना मिल सकता है. आचार संहिता खत्म होने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने केंद्र सरकार को जरूरी चना की मात्रा भेज दी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार हर माह 7565 मीट्रिक टन चना देने की मांग की गयी है. आवंटन के बाद इस […]
रांची : राज्य भर के पीडीएस लाभुकों को जुलाई माह से चना मिल सकता है. आचार संहिता खत्म होने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने केंद्र सरकार को जरूरी चना की मात्रा भेज दी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार हर माह 7565 मीट्रिक टन चना देने की मांग की गयी है. आवंटन के बाद इस माह के अंत तक केंद्र से चना की खरीद होगी तथा जुलाई से चना बंटने लगेगा.
गौरतलब है कि विभाग ने सभी पीडीएस लाभुक परिवार को जन वितरण प्रणाली के माध्यम से एक-एक किलो चना उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इस तरह करीब 54 लाख पीडीएस परिवारों के बीच 54 लाख किलो चना बंटेगा. केंद्र से मिलने वाले चना का वितरण न सिर्फ पीडीएस लाभुकों को बल्कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बंटने वाले गर्म पोषाहार तथा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के स्कूलों में बंटने वाले मध्याह्न भोजन में भी होना है.
केंद्र, राज्य सरकार को बाजार मूल्य से 15 रुपये कम कीमत पर चना उपलब्ध करायेगी. समाज कल्याण विभाग ने प्रति माह 415 मीट्रिक टन तथा स्कूली शिक्षा विभाग ने प्रति माह 1650 मीट्रिक टन खड़ा चना की जरूरत बतायी है. उधर, खाद्य आपूर्ति विभाग को अपने पीडीएस लाभुकों के लिए 5500 मीट्रिक टन चना चाहिए. इस तरह कुल 7565 मीट्रिक टन दाल की मांग का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है.