रांची : कक्षा एक से पांच एवं छह से आठ के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए एक साथ हुई काउंसेलिंग
103 पदों के लिए महज 46 अभ्यर्थी ही नियुक्ति प्रक्रिया में हुए शामिल रांची : प्रारंभिक विद्यालयों के लिए एक बार फिर से शिक्षकों के पद खाली रह जायेंगे. सोमवार को रांची जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए वर्ग एक से पांच व वर्ग छह से आठ के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पूरे […]
103 पदों के लिए महज 46 अभ्यर्थी ही नियुक्ति प्रक्रिया में हुए शामिल
रांची : प्रारंभिक विद्यालयों के लिए एक बार फिर से शिक्षकों के पद खाली रह जायेंगे. सोमवार को रांची जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए वर्ग एक से पांच व वर्ग छह से आठ के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पूरे राज्य में एक साथ काउंसेलिंग का आयोजन किया गया था. 103 पदों के लिए महज 46 अभ्यर्थी ही प्रमाण पत्रों की जांच सह नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हुए.
जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह रांची की उपस्थिति में काउंसेलिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई. काउंसेलिंग में कुल 103 अभ्यर्थियों (45 अभ्यर्थी इंटर प्रशिक्षित एवं 58 अभ्यर्थी स्नातक प्रशिक्षित) को बुलाया गया था. इसमें से 45 पदों के लिए काउंसेलिंग में 18 अभ्यर्थी एवं 58 पदों के लिए 28 अभ्यर्थी ही काउंसेलिंग में उपस्थित हुए.
काउंसेलिंग के लिए एक से पांच के लिए अलग बोर्ड एवं छह से आठ के लिए अलग बोर्ड का गठन किया गया था. इस बोर्ड में अध्यक्ष के रूप में जिला स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं उनके सहयोग के लिए विभाग के तीन पदाधिकारी एवं एक कर्मियों को लगाया गया था.