रांची :110 में से नौ अभ्यर्थी नहीं पहुंचे
रांची में हाइस्कूल के 505 पदों पर होनी है नियुक्ति चार और छह जून को भी होगी काउंसेलिंग रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (टीजीटी) के 505 पदों पर चयनित अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग प्रक्रिया फिर शुरू हुई. शनिवार को पहले दिन नौ विषयों के कुल 131 पदों पर 128 शिक्षकों […]
रांची में हाइस्कूल के 505 पदों पर होनी है नियुक्ति
चार और छह जून को भी होगी काउंसेलिंग
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (टीजीटी) के 505 पदों पर चयनित अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग प्रक्रिया फिर शुरू हुई. शनिवार को पहले दिन नौ विषयों के कुल 131 पदों पर 128 शिक्षकों की काउंसेलिंग हुई थी. सोमवार को विज्ञान विषयों की हुई काउंसेलिंग में 110 सीटों में से नौ अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
शहीद चौक स्थित शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल परिसर में सुबह से ही अभ्यर्थी प्रमाणपत्रों की जांच के लिए आने लगे थे. रूम नंबर एक से पांच तक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की निगरानी में काउंसेलिंग हुई. काउंसेलिंग चार और छह जून को भी जारी रहेगी. रांची में 505 पदों पर नियुक्ति होनी है.
इन विषयों के लिए हुई काउंसेलिंग : सोमवार को गणित, भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के लिए काउंसेलिंग हुई. गणित व भौतिकी की काउंसेलिंग में 47 में से 44 तथा जीव विज्ञान-रसायन के लिए 63 में से 57 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. मंगलवार को भूगोल में 65 पदों के लिए व अर्थशास्त्र में 64 पदों के लिए काउंसेलिंग होगी.