रांची : दूसरी औरत को लेकर भागे पति की तलाश में दर-दर भटक रही है पत्नी
रांची : पत्नी समेत दाे बच्चों को छोड़ कर पति के दूसरी औरत के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है. अब बुंडू निवासी भानुमति देवी मुंडा अपने पति शंभु मुंडा की तलाश में दर-दर भटक रही है. भानुमति ने बताया कि उसका पति 17 मई से एड़िकिया गांव की सरस्वती देवी को लेकर […]
रांची : पत्नी समेत दाे बच्चों को छोड़ कर पति के दूसरी औरत के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है. अब बुंडू निवासी भानुमति देवी मुंडा अपने पति शंभु मुंडा की तलाश में दर-दर भटक रही है. भानुमति ने बताया कि उसका पति 17 मई से एड़िकिया गांव की सरस्वती देवी को लेकर फरार है.
27 मई तक उसका कोई पता नहीं चल सका, तो पीड़िता महिला थाना बुंडू में केस दर्ज कराने पहुुंची, लेकिन उसका केस नहीं लिया गया. इसके बाद भानुमति अपनी मां बसंती देवी के साथ सोमवार को रांची पहुंची और रांची महिला थाना में पति को खोजने की गुहार लगायी है. भानुमति ने बताया कि मुझे पता भी नहीं था कि मेरे पति का किसी और औरत के साथ संबंध है.
हमारे बीच सबकुछ ठीक था. अचानक वो मुझे और मेरे बेटा-बेटी को छोड़ कर भाग गये. उधर, सरस्वती देवी के पति अरुण लोहरा भी अपनी पत्नी की खोजबीन में लगे हैं. सरस्वती देवी व अरुण के तीन बच्चे हैं. तीनों बच्चों समेत सरस्वती पति को छोड़ कर 17 मई से गायब है़ं
दूसरी औरत के भी हैं तीन बच्चे
दामाद को बेटा मानती थी और वही छोड़ कर चला गया
तपती जमीन पर नंगे पांव पैदल चल कर बेटी के हक के लिए बंसती देवी रांची आयी है. वह सोमवार को प्रभात खबर कार्यालय पहुंची और अपनी पीड़ा बतायी. कहा कि मेरी एक ही बेटी है. दामाद को ही मैं अपना बेटा मानती थी.
उसे अपना सब कुछ दे दिया. उनके साथ ही रहती थी. पर दामाद मेरी बेटी समेत नाती-नतनी आैर मुझे भी छोड़ कर चला गया. अब हम चारों का क्या होगा. दामाद ने हम सब को धाेखा दिया है. उन्होंने कहा कि समाज से सरस्वती जैसी महिलाओं को बाहर निकाल देना चाहिए, जो दूसरे का हंसता-खेलता घर उजाड़ देती है.