रांची की बिजली ठप ब्लैक आउट जैसे हालात

आंधी-पानी से एक साथ ट्रिप हुईं तीनों ग्रिड रांची : आंधी और बारिश की वजह से सोमवार शाम एक बार फिर राजधानी रांची की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. मौसम की मार के कारण राजधानी के पावर ग्रिडों को जोड़नेवाली उच्च क्षमता की सभी ट्रांसमिशन लाइनें क्षतिग्रस्त हो गयीं. इस कारण रविवार रात की तरह ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 8:35 AM
आंधी-पानी से एक साथ ट्रिप हुईं तीनों ग्रिड
रांची : आंधी और बारिश की वजह से सोमवार शाम एक बार फिर राजधानी रांची की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. मौसम की मार के कारण राजधानी के पावर ग्रिडों को जोड़नेवाली उच्च क्षमता की सभी ट्रांसमिशन लाइनें क्षतिग्रस्त हो गयीं. इस कारण रविवार रात की तरह ही एक-एक कर नामकुम, हटिया और कांके ग्रिड ट्रिप कर गयीं. इससे राजधानी में ब्लैक आउट जैसी स्थिति पैदा हो गयी.
इधर, बिजली विभाग के अधिकारी व्यवस्था को बहाल करने के लिए हलकान थे. लेकिन, इस बार मौसम की मार से नुकसान काफी ज्यादा हुआ था.
कई इलाकों में गरज के साथ हवा इतनी तेज थी की सड़कों के स्ट्रीट लाइट की बिजली गुल हो गयी. हालांकि, मौसम साफ होने के बाद तीनों ग्रिड को चार्ज कर लिया गया. इसके बावजूद देर रात तक ज्यादातर इलाकों में बिजली बहाल नहीं हो पायी थी. कुछ फीडरों से लगभग दो से ढाई घंटे बाद काफी मशक्कत कर बिजली बहाल की गयी.
पिस्का मोड़ बीओआइ फीडर, हिनू फीडर, सेक्टर-2, एसइसी, डोरंडा, बरियातू, करमटोली फीडर से कुछ देर के लिए बिजली बहाल की गयी. हालांकि, यहां भी आपूर्ति ज्यादा देर तक सामान्य न रह सकी. आंधी-पानी से जेल मोड़ में एक बड़ा पेड़ टूटकर सप्लाई लाइन पर गिर गयी.
सब स्टेशन और फीडर से नहीं हुई देर सप्लाई : 33 और 11 हजार लाइन सेसंबंधित सब स्टेशन और फीडर में एक लाइनमैन को छोड़ सभी को पेट्रोलिंग पर लगा दिया गया था.
राजधानी और आसपास के 45 केवी के 33 सब स्टेशन से जुड़े फीडर में से किसी न किसी के अंदर कोई न कोई खराबी जरूर उत्पन्न हुई. खबर लिखे जाने तक िवभाग के अनुसार सदर पीएसएस को छोड़ अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गयी थी. वहीं कई जगह मरम्मत का काम जारी था.

Next Article

Exit mobile version