18-20 जून को झारखंड में दस्तक दे सकता है मॉनसून
रांची : केरल में अगले 72 घंटे में मॉनसून आने की उम्मीद है. केरल में मॉनसून सामान्य समय से करीब दिन देर हो रहा है. इस कारण वहां सात जून को मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है. दिल्ली स्थित मौसम विभाग के अनुसार केरल में मॉनसून टकराने के बाद हवा का रुख सामान्य रहा […]
रांची : केरल में अगले 72 घंटे में मॉनसून आने की उम्मीद है. केरल में मॉनसून सामान्य समय से करीब दिन देर हो रहा है. इस कारण वहां सात जून को मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है. दिल्ली स्थित मौसम विभाग के अनुसार केरल में मॉनसून टकराने के बाद हवा का रुख सामान्य रहा तो 18 से 20 जून के बीच झारखंड में भी मॉनसून की बारिश हो सकती है.
आमतौर पर केरल में मॉनसून के टकराने के 10 से 12 दिनों के बाद झारखंड में मॉनसून की बारिश होती है. झारखंड में मॉनसून का सामान्य तिथि 10 जून के आसपास है. इस बार झारखंड में भी करीब एक सप्ताह देरी से मॉनसून आ रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने इस बार छह जून को केरल में मॉनसून आने का पूर्वानुमान किया था. स्काइमेट ने चार जून को केरल में मॉनसून आने का बात कही थी.
सामान्य बारिश का अनुमान : मौसम विभाग, नयी दिल्ली के वैज्ञानिक
डॉ अशोक बाखला के अनुसार इसबार सामान्य बारिश का पूर्वानुमानकिया गया है. विभाग के अनुमान है कि पूरे देश में सामान्य से चार फीसदी अधिक या कम बारिश हो सकती है. झारखंड में आम तौर पर 1200 से लेकर 1400 मिमी तक बारिश होती है. पूर्वानुमान के अनुसार बारिश हुई तो खेती भी सामान्य होगी. झारखंड में खरीफ का मौसम पूरी तरह बारिश पर ही आधारित होता है.