रांची : याेग दिवस समारोह को लेकर डीसी ने की बैठक
रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को रांची में मुख्य समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने अपने गोपनीय कार्यालय में अधिकारियों की बैठक बुलायी. इसमें उपायुक्त ने कार्यक्रम की तैयारी और सफल आयोजन के लिए […]
रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को रांची में मुख्य समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने अपने गोपनीय कार्यालय में अधिकारियों की बैठक बुलायी.
इसमें उपायुक्त ने कार्यक्रम की तैयारी और सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. योग दिवस पर होनेवाले कार्यक्रम में करीब 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस बाबत उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. साथ ही नाश्ता, पानी और शौचालय की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा सारे वाॅलेंटियर्स को बेहतर संवाद करने की सलाह भी दी. मुख्य समारोह के लिए बनाये जानेवाले स्टेज और अन्य लोगों के लिए योग करने की व्यवस्था करने के लिए मुख्य कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल-1 व मुख्य अभियंता, प्रमंडल-2 को जिम्मेदारी दी गयी है. बैठक में डीडीसी, एसएसपी, डीआरडीए डायरेक्टर, आयुष निदेशक, डीएसइ, डीपीआरओ सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.