रांची : बिजली के अभाव में जलापूर्ति भी प्रभावित

रांची : सोमवार और मंगलवार को बिजली संकट का असर जलापूर्ति पर भी पड़ा. बूटी पानी टंकी में एवं पंप हाउस में देर रात तक बिजली नहीं रहने के कारण विभिन्न इलाकों के पाइप लाइन में पानी नहीं भेजा सका. इसके कारण कई क्षेत्रों में पानी सप्लाई भी प्रभावित रही. जानकारी के अनुसार बूटी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 8:56 AM
रांची : सोमवार और मंगलवार को बिजली संकट का असर जलापूर्ति पर भी पड़ा. बूटी पानी टंकी में एवं पंप हाउस में देर रात तक बिजली नहीं रहने के कारण विभिन्न इलाकों के पाइप लाइन में पानी नहीं भेजा सका.
इसके कारण कई क्षेत्रों में पानी सप्लाई भी प्रभावित रही. जानकारी के अनुसार बूटी से निकलने वाले बूटी-हटिया लाइन से आपूर्ति होने वाले कांटाटोली, चर्च रोड, सिरम टोली, डोरंडा एवं अशोक नगर इलाके में पानी सप्लाई बाधित रहा. इसी प्रकार बूटी से निकलने वाली बूटी-रातू रोड लाइन से पानी नहीं भेजा सका. इसके कारण रातू रोड, पिस्का मोड, इंद्रपूरी, आर्यपुरी, मेट्रो गली, पिस्का मोड़, पहाड़ी मंदिर एरिया, हरमू रोड, गाड़ीखाना चौक, किशोर गंज, कैलाश नगर, पहाड़ी मंदिर एरिया, कुम्हार टोली व आसपास के क्षेत्रों में वाटर सप्लाई बाधित रही.