रांची : युवाओं को गांधी के बारे में बताना होगा

रांची : नवभारत जागृति केंद्र में मंगलवार को गांधी पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया़ वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को गांधी के बारे में बताने की जरूरत है. वरिष्ठ पत्रकार मधुकर ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. इसमें युवाओें की भागीदारी अहम है. सुरेेंद्र मिश्र ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 9:01 AM
रांची : नवभारत जागृति केंद्र में मंगलवार को गांधी पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया़ वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को गांधी के बारे में बताने की जरूरत है. वरिष्ठ पत्रकार मधुकर ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. इसमें युवाओें की भागीदारी अहम है. सुरेेंद्र मिश्र ने कहा कि युवाआेें की मानसिकता को कैसे बदला जाये, इस पर विचार करने की आवश्यकता है.
डाॅ सुनीता ने कहा कि बेरोजगारी, शिक्षा और महिलाआें की सुरक्षा पर चिंतन की जरूरत है. महादेव विद्रोही ने बताया कि धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की पहल होनी चाहिए. पलामू के संतोष कुमार ने कहा कि जब तक क्रांति नहीं होगी, व्यवस्था नहीं बदलेगी. गिरजा सतीश ने कहा कि जेपी की संपूर्ण क्रांति को याद रखना होगा. वियंद एक्का ने महिलाओें की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि राज्य से पलायन जारी है, जो सबसे गंभीर विषय है. दिल्ली से आये अशोक शरण ने कहा कि समाज में बदलाव लाना जरूरी है.
मुंबई से आये शेख हुसैन ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठाने वाला बयान समाज में नहीं आना चाहिए. अंत में निर्णय लिया गया कि दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर स्कूल व काॅलेज में कार्यक्रम आयाेजित किया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ आनंद ने किया.

Next Article

Exit mobile version