17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट रिजल्ट : झारखंड के सात्विक लोधा को 20वां और गौतम कुमार को 32वां रैंक

मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में मिलेगा दाखिला रांची : पांच मई को आयोजित नीट (मेडिकल) परीक्षा का रिजल्ट बुधवार (पांच जून) को जारी हुआ. चाकुलिया के सात्विक लोधा ऑल इंडिया रैंक (एआइआर) में 20वां स्थान हासिल कर झारखंड के पहले टॉपर बने हैं. वहीं रांची के गौतम कुमार 32वां एआइआर हासिल कर राज्य के दूसरे […]

मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में मिलेगा दाखिला
रांची : पांच मई को आयोजित नीट (मेडिकल) परीक्षा का रिजल्ट बुधवार (पांच जून) को जारी हुआ. चाकुलिया के सात्विक लोधा ऑल इंडिया रैंक (एआइआर) में 20वां स्थान हासिल कर झारखंड के पहले टॉपर बने हैं. वहीं रांची के गौतम कुमार 32वां एआइआर हासिल कर राज्य के दूसरे टॉपर बने हैं. दोनों अभ्यर्थियों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के टॉप 50 कैंडिडेट्स की सूची में जगह बनायी है. सात्विक लोधा ने नीट में 690 अंक (99.9980861 परसेंटाइल स्कोर) हासिल किया है. वहीं गौतम कुमार ने 687 अंक (99.9977317 परसेंटाइल स्कोर) हासिल किया है.
पिछले साल से 0.11% घटा झारखंड का रिजल्ट : नीट के लिए झारखंड से 18285 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 16934 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. वहीं परीक्षा के समय 1351 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. बुधवार को जारी रिजल्ट में झारखंड से 10297 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इस साल नीट परीक्षा का रिजल्ट 60.81% रहा. यह पिछले साल से 0.11% कम है. 2018 में नीट के अभ्यर्थियों का सफलता का प्रतिशत 60.92% था.
एनटीए की ओर से आयोजित नीट के लिए देश भर से 15,19,375 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था. इनमें से 14,10,755 ने परीक्षा दी, 108620 अनुपस्थित रहे. वहीं 7,97,042 अभ्यर्थी इसमें सफल हुए. इस साल पूरे देशभर का पास प्रतिशत 0.23% बढ़ा है. इस साल नीट मेडिकल परीक्षा का अोवरऑल पास प्रतिशत 56.50% रहा. जबकि यह पिछले साल 56.27% था.
झारखंड में 350 सीटें
सफल परीक्षार्थियों को देशभर के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में जगह मिलेगी. ऑल इंडिया कोटा के 15% सीट के लिए काउंसेलिंग जल्द ही शुरू होगी. अभ्यर्थी www.mcc.nic.in पर जानकारी हासिल कर सकते हैं. स्टेट कोटा की सीट पर अभ्यर्थी तीन मेडिकल कॉलेज – रिम्स रांची, पीएमसीएच धनबाद व एमजीएम जमशेदपुर की 350 सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
एनटीए के टॉप 50 कैंडिडेट्स की सूची में दोनों ने जगह बनायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें