रातू : विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण

रातू : एचआरडीपी परियोजना अंतर्गत केजीवीके व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में मुरचू में के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुखिया रीता भगत के नेतृत्व में आम्रपाली आम का पौधा लगाया गया. वहीं गांव में जागरूकता रैली निकाल कर सभी ने प्रति वर्ष कम से कम पांच पौधों की रोपाई और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 9:00 AM
रातू : एचआरडीपी परियोजना अंतर्गत केजीवीके व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में मुरचू में के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुखिया रीता भगत के नेतृत्व में आम्रपाली आम का पौधा लगाया गया. वहीं गांव में जागरूकता रैली निकाल कर सभी ने प्रति वर्ष कम से कम पांच पौधों की रोपाई और उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में केजीवीके के सुरेंद्र कुमार सिंह, अनुज कुमार महतो, सहविंद कुमार, ग्राम समन्वयक और ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं ह्यूमन पीपल टू पीपल संस्था के अंतू बास्के के सौजन्य से कुंबाटोली मे पौधरोपण किया.
बुढ़मू. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के बड़कामुरू में पायोनियर सीड्स कंपनी के तध्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कर दो दर्जन से अधिक फलदार पौधे लगाये गये. साथ ही किसानों के बीच फलदार पौधों का वितरण भी किया गया. मौके पर मुखिया रामदेव पहान, उप मुखिया सुदीप सिंह, कंपनी के अभिषेक सिंह, शिशिरकांत सिंह, पदमाकर सिंह, गिरधर सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version