रांची़ : श्रावणी मेला को लेकर जल्द दुरुस्त की जायेंगी सड़कें
रांची़ : पथ निर्माण विभाग ने श्रावणी मेला को लेकर देवघर व इसके आसपास की सड़कों को दुरुस्त करने का फैसला लिया है. इसके लिए सड़कों को चिह्नित करके राशि भी स्वीकृत कर दी गयी है. जल्द ही इन सड़कों पर काम शुरू कर देने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत कुछ सड़कों पर […]
रांची़ : पथ निर्माण विभाग ने श्रावणी मेला को लेकर देवघर व इसके आसपास की सड़कों को दुरुस्त करने का फैसला लिया है. इसके लिए सड़कों को चिह्नित करके राशि भी स्वीकृत कर दी गयी है. जल्द ही इन सड़कों पर काम शुरू कर देने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत कुछ सड़कों पर रंग-रोगन का काम होगा. वहीं, कुछ पर बालू भराई का काम होना है. कहीं-कहीं सतह नवीकरण का काम किया जायेगा. किसी-किसी सड़क के किनारे पार्किंग की सुविधा की जा रही है.
जिन सड़कों पर काम होगा
कांवरिया पथ, नंदन पहाड़ से बरमसिया रोड, बरमसिया से हल्दिया पथ, बीडी कॉलेज से आरके मिशन तक, मंदिर मोड़ से लक्ष्मी पुर चौक तक, जसीडीह से देवपुरा पथ, काली से नंदन पहाड़, अंबेडकर चौक से वीआइपी चौक, रिखिया आश्रम से बिहार सीमा तक, समाहरणालय रोड, दुमका-नौनीहाट पथ, नौनीहाट से बासुकीनाथ पथ.