रांची : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों के पास भी जल्द होगा डबल सिलिंडर
रांची : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. सामान्य उपभोक्ताओं की तर्ज पर इस योजना के लाभुकों को एक और सिलिंडर दिया जायेगा. यानी अब उनके पास भी डबल सिलिंडर होगा. वर्तमान में इस योजना के ग्राहकों को 14.2 केजी का केवल एक सिलिंडर दिया जाता है. डबल सिलिंडर उपलब्ध कराने […]
रांची : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. सामान्य उपभोक्ताओं की तर्ज पर इस योजना के लाभुकों को एक और सिलिंडर दिया जायेगा. यानी अब उनके पास भी डबल सिलिंडर होगा. वर्तमान में इस योजना के ग्राहकों को 14.2 केजी का केवल एक सिलिंडर दिया जाता है.
डबल सिलिंडर उपलब्ध कराने के पीछे मकसद है कि लाभुकों को गैस के लिए परेशान नहीं होना पड़े. एक सिलिंडर रहने से समय पर सिलिंडर रिफिल नहीं करा पाते हैं. ऐसे में उन्हें सिलिंडर रिफिल के लिए भटकना पड़ता है. प्रारंभ में लगभग 29 लाख लाभुकों को इसका लाभ मिल सकेगा. एक और सिलिंडर उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार विचार कर रही है. वर्तमान में राज्य सरकार लाभुकों को एक चूल्हा और एक रिफिल का पैसा उपलब्ध करा रही है.
चार माह में 14 लाख लाभुकों को कनेक्शन
यही नहीं चार माह में लगभग 14 लाख नये लाभुकों को योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है. योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का नाम राशन कार्ड में होना अनिवार्य है. उज्ज्वला कनेक्शन सिर्फ महिला लाभार्थियों को ही नि:शुल्क दिया जा रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए महिला लाभार्थी के साथ-साथ घर के सभी व्यस्क के आधार कार्ड की कॉपी, बैंक खाता व 14 बिंदुओं का घोषणा पत्र देना अनिवार्य है, तभी कनेक्शन मिल सकेगा.
सरकार को गरीबों का ख्याल है. सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों को डबल सिलिंडर देने पर विचार कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार मिल कर योजना को गति देगी.
राकेश प्रसाद, उपाध्यक्ष, 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति