जस्टिस डीएन पटेल आज दिल्ली हाइकोर्ट के बनेंगे चीफ जस्टिस

रांची : झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल सात जून को दिल्ली हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस बनेंगे. दिन के 12.30 बजे वे चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड हाइकोर्ट के अधिकतर न्यायाधीश, हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी गुरुवार की देर शाम तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 6:10 AM
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल सात जून को दिल्ली हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस बनेंगे. दिन के 12.30 बजे वे चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड हाइकोर्ट के अधिकतर न्यायाधीश, हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी गुरुवार की देर शाम तक दिल्ली पहुंच चुके हैं. झारखंड हाइकोर्ट के सीनियर मोस्ट जस्टिस प्रशांत कुमार सात जून को एक्टिंग चीफ जस्टिस का प्रभार संभाल लेंगे. उल्लेखनीय है कि एक्टिंग चीफ जस्टिस (एसीजे) डीएन पटेल सात मार्च 2004 को गुजरात हाइकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए थे.
उनका तबादला तीन फरवरी 2009 को झारखंड हाइकोर्ट में किया गया था. अगस्त 2012 से एसीजे पटेल झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के कार्यकारी अध्यक्ष के दायित्वों का भी निर्वहन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version