रांची : जेठ पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज

जवान की पत्नी की मौत का मामला परिजनों ने रवि महतो नामक युवक को पकड़ कर पूछताछ के लिए पुलिस को सौंपा रांची : बीएसएफ जवान की पत्नी गुड़िया देवी की मौत के मामले में परिजनों ने महिला के जेठ नीरज कुमार सिन्हा पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है. मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 8:36 AM
जवान की पत्नी की मौत का मामला
परिजनों ने रवि महतो नामक युवक को पकड़ कर पूछताछ के लिए पुलिस को सौंपा
रांची : बीएसएफ जवान की पत्नी गुड़िया देवी की मौत के मामले में परिजनों ने महिला के जेठ नीरज कुमार सिन्हा पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है.
मामले में महिला के भाई की शिकायत पर सदर थाना में जेठ नीरज कुमार सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. केस में महिला को प्रताड़ित करने का भी आरोप है. महिला के भाई का कहना है कि नीरज महिला को पहले से मारपीट अौर प्रताड़ित करता था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया.
इस मामले में परिजनों ने रवि कुमार महतो नामक युवक को पूछताछ के लिए पकड़ कर सदर थाना की पुलिस को सौंपा है. रवि महिला के बच्चे को ट्यूशन पढ़ाता है. रवि महिला के जेठ से पहले से संपर्क में था.
रवि ने महिला के परिजनों को बताया कि मंगलवार की रात बीआइटी मेसरा निवासी नीरज कुमार सिन्हा ने उसे फोन कर कहा था कि वह गुड़िया के घर आने वाला है. नीरज के कहने पर ही रवि ने महिला से दरवाजा खोलने को कहा था. नीरज महिला के घर करीब 12.30 बजे पहुंचा था. इसके बाद क्या हुआ, इसके बारे में रवि को कुछ पता नहीं है.
इधर, पत्नी की मौत की जानकारी मिलने पर बेंगलुरु से बीएसएफ में पदस्थापित महिला के पति मनीष कुमार सिन्हा भी रांची पहुंचे. गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद महिला के शव का अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में हुआ.
जानकारी के अनुसार रांची सदर थाना क्षेत्र के आनंद बिहार कॉलोनी रोड नंबर तीन के लवली कॉटेज के रूम नंबर पांच में किराये के मकान में रहने वाली बीएसएफ के जवान की पत्नी गुड़िया देवी का शव बुधवार की सुबह फंदे से लटका मिला था.
घटना की जानकारी आसपास के लोगों को तब मिली, जब कमरे के अंदर से महिला के दोनों बच्चों के रोने की आवाज लोगों ने सुनी. पुलिस ने रवि महतो से पूछताछ शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version