रांची : नौ व 10 जून को फिर से लिया जायेगा एग्जाम

रांची : बूटी मोड़ के कुशवाहा कॉम्प्लेक्स स्थित स्पायर इनफोटेक सोल्यूशन में गुरुवार को तीन शिफ्ट में बीएड की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा ली जा रही थी. पहले शिफ्ट की परीक्षा ठीक से हो गयी, लेकिन सेंकेंड व थर्ड शिफ्ट की परीक्षा के दौरान सिस्टम खराब होने के कारण परीक्षा नहीं ली सकी. इसके बाद परीक्षार्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 8:38 AM
रांची : बूटी मोड़ के कुशवाहा कॉम्प्लेक्स स्थित स्पायर इनफोटेक सोल्यूशन में गुरुवार को तीन शिफ्ट में बीएड की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा ली जा रही थी.
पहले शिफ्ट की परीक्षा ठीक से हो गयी, लेकिन सेंकेंड व थर्ड शिफ्ट की परीक्षा के दौरान सिस्टम खराब होने के कारण परीक्षा नहीं ली सकी. इसके बाद परीक्षार्थियों ने हंगामा किया़
इस दौरान कुछ देर के लिए बरियातू-बूटी रोड जाम हो गया़ बाद में सदर थाना प्रभारी वेंकेटेश कुमार ने परीक्षार्थियों का समझा कर शांत कराया़ इधर, स्पायर इनफोटेक सोल्यूशन के निदेशक ने नौ व 10 जून को फिर से परीक्षा लिये जाने का आश्वासन दिया है़
दुमका से आये परीक्षार्थी राकेश कुमार, रंजीत कुमार आदि ने बताया कि उक्त सेंटर पर पांच सौ परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी थी. सर्वर डाउन होने के कारण द्वितीय व तृतीय पाली की परीक्षा नहीं हो सकी. इस पर परीक्षार्थी हंगामा करने लगे.
इसके बाद स्पायर इनफोटेक सोल्यूशन की ओर से एक नोटिस चिपकाया गया कि सर्वर डाउन हाेने के कारण एक्जाम कैंसिल किया जा रहा है, लेकिन उसमें स्पायर इनफोटेक सोल्यूशन का कोई मोहर नहीं था. इस कारण परीक्षार्थियों का हंगामा जारी रहा. बाद में पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version