Advertisement
पिस्कानगड़ी : झूलन के साथ मंडा संपन्न
पिस्कानगड़ी : नगड़ी के राधाकृष्ण मंदिर परिसर में गुरुवार को झूलन के साथ मंडा संपन्न हो. इससे पूर्व बुधवार को नगड़ी मंडा पूजा समिति की अगुवाई में आयोजित तीन दिवसीय मंडा पूजा के दूसरे दिन लगभग तीन सौ भोक्ताओं ने लोटन सेवा की. धुंआ सुंआ के साथ दहकते अंगारे पर चलकर फुलखुंदी में शामिल हुए. […]
पिस्कानगड़ी : नगड़ी के राधाकृष्ण मंदिर परिसर में गुरुवार को झूलन के साथ मंडा संपन्न हो. इससे पूर्व बुधवार को नगड़ी मंडा पूजा समिति की अगुवाई में आयोजित तीन दिवसीय मंडा पूजा के दूसरे दिन लगभग तीन सौ भोक्ताओं ने लोटन सेवा की.
धुंआ सुंआ के साथ दहकते अंगारे पर चलकर फुलखुंदी में शामिल हुए. इसके बाद नागपुरी कलाकारों ने जागरण में गीत-नृत्य से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया. मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ जबकि विशिष्ट अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल, भाजपा नेत्री सीमा शर्मा, सीपीआइ (एम) के सुभाष मुंडा, आजसू के भरत कांसी, नगड़ी थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय थे. इस अवसर पर मंडा पूजा समिति के सभी पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
बुढ़मू. बुढ़मू में 21 दिनों से चला आ रहा मंडा पर्व झूलन सह मेला के साथ संपन्न हो गया. बुधवार की रात 500 से अधिक भोक्ता व सोक्ताइन फुलखुंदी में शामिल हुए. गुरुवार को भोक्ताअों ने बनस पर झूल कर भगवान शिव की आराधना की. मुख्य अतिथि भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश थे. मंडा के सफल आयोजन में कृष्ण कुमार, पंकज गोस्वामी, हरदेव साहू, रामप्रसाद सिंह, गगन साहू, राजू गोस्वामी, बीरबल साहू, प्रकाश साहू, प्रदीप साहू, जलेश्वर सिंह सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement